Salman Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTARREALITY
सलमान खान

‘बिग बॉस 19’ का पहला ‘वीकेंड का वार’ काफी धमाकेदार रहा है। इस बार सलमान खान ने सभी घरवालों को चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन कुछ झूठे लोगों के चेहरों से नकाब उतार उनकी सच्चाई बताई। उन्होंने शुरुआत में घर में रह रहे सभी कंटेस्टेंट्स के रहन-सहन के बारे में बात की। होस्ट सलमान खान ने बेड गंदा रखने से लेकर चिकन फाइट से जुड़े हर विवादित मुद्दे पर खुलकर बात की। वहीं, नतालिया और मृदुल की केमिस्ट्री पर भी अपने विचार शेयर किए।

तान्या मित्तल-अभिषेक बजाज का उड़ा मजाक

सलमान खान ने बेड गंदा रखने पर अभिषेक बजाज पर तंज कसा और जीशान कादरी की हरकतों पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। ‘बिग बॉस 19’ का पहला वीकेंड का वार में सलमान खान ने तान्या मित्तल की भी खूब खिंचाई की।

नतालिया-मृदुल ने किया डांस

सलमान खान ने फिर नतालिया से पूछा कि मृदुल तिवारी कैसा लड़का है तो उन्होंने उनको अपनी जान बताया और उन्हें बहुत अच्छा लड़का बोला। इसके बाद सुपरस्टार ने मृदुल की टांग खींची और उन्हें साथ में डांस करने को कहा। वहीं, सलमान खान के कहने पर मृदुल तिवारी ने घुटने पर बैठकर नतालिया को प्रपोज भी किया। उन्होंने पॉलिश भाषा में कहा, ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’

सलमान खान के लिए अमाल ने गाया गाना

अमाल मलिक ने वीकेंड का वार में सलमान खान को अपने लिखे नए गाने सुनाए, जिसके बाद भाईजान ने कहा कि अब यह गाना उनका है। अमाल ने नेशनल टीवी पर जिसे मिस करने की बात कही थी, उसे सलमान खान ने स्टेज पर बुलाने का वादा किया।

ये कंटेस्टेंट बना ग्रीन से रेड फ्लैग

सलमान खान ने टीवी एक्टर गौरव खन्ना को ग्रीन फ्लैग बताया और इसपर नेहल चुदासमा से उनकी राय पूछी। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें वह रेड फ्लैग लगाते हैं। इस पर ‘अनुपमा’ के अनुज ने कहा कि वह उनके रेड को ग्रीन में बदलने की कोशिश करेंगे।

कुनिका बनी बिग बॉस घर की ‘डस्टबिन’

नेहल की डाइट को लेकर सलमान खान ने बात की और अभिषेक बजाज को भी सुनाया। नेहल ने कुनिका के थेपलों की वजह से उनकी आलोचना की थी। सलमान ने कुनिका को फ्रिज पकड़ने को कहा और घर के सबसे ठंडे सदस्य को देने को कहा। ऐसे में उन्होंने अनशूर को फ्रिज दिया। अभिषेक बजाज को ‘प्रेशर कुकर’ तो वहीं, ‘फिल्टर’ गौरव खन्ना को दिया। अंत कुनिका को ‘डस्टबिन’ मिला।

बागी 4 की कास्ट का दिखा जलवा

इसके अलावा सलमान खान के शो में ‘बागी 4’ की कास्ट फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचीं। टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा के साथ मंच पर नजर आएंगे। इन सभी नाटक के बाद सलमान खान ने सभी को चेतावनी दी कि वह गेम अच्छे से खेले और यह भी कहा कि जो लोग एक्टिव नहीं है वह भी अब तैयार हो जाए।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version