
मोहम्मद वसीम
Muhammad Waseem: एशिया कप से पहले क्रिकेट का रोमांच शुरू हो चुका है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच रोचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। जाहिर है कि इसमें नए नए रिकॉर्ड भी बन रहे हैं। इस बीच यूएई क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद वसीम ने अब भारत के रोहित शर्मा एक रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। वहीं एक दूसरे मामले में उन्होंने रोहित को पीछे कर दिया है, लेकिन बाबर आजम से अभी पीछे हैं।
कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के अब मोहम्मद वसीम के नाम
टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी तक रोहित शर्मा के नाम हुआ करता था, लेकिन अब मोहम्मद वसीम ने इस पर अपना नाम लिखवा लिया है। भारतीय टीम के कप्तान रहे रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 105 छक्के लगाए थे। लेकिन अब 106 छक्के लगाकर मोहम्मद वसीम पहले नंबर पर पहुंच गए हैं और रोहित से अच्छी खासी लीड भी बना ली है। इस मामले में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के इयॉन मोर्गन हैं, जिन्होंने 86 छक्के कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में लगाए हैं।
कप्तान मोहम्मद वसीम ने खेली एक और अर्धशतकीय पारी
मोहम्मद वसीम यूएई क्रिकेट में एक जाना पहचाना नाम है। वे इस वक्त टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। त्रिकोणीय सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने एक और अर्धशतक लगा दिया है। कप्तान के तौर पर ये उनका 17वां अर्धशतक है। यही वजह है कि वे अब रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 16 अर्धशतक लगाए थे। इतने ही अर्धशतक न्यूजीलैंड के कप्तान रहे केन विलियमसन ने भी लगाए हैं। यानी मोहम्मद वसीम ने एक साथ दो दिग्गजों को पीछे छोड़ है।
अर्धशतक लगाने के मामले में बाबर आजम अभी पहले नंबर पर
अब अगर इस मामले में पहले नंबर के बल्लेबाज की बात की जाए तो वे बाबर आजम हैं। पाकिस्तान के कप्तान रहे बाबर आजम ने कप्तान के तौर पर 26 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि अब ना तो बाबर आजम कप्तान हैं और ना ही टीम में हैं। एशिया कप के लिए भी बाबर आजम को टीम में नहीं चुना गया है। वहीं दूसरी ओर बात मोहम्मद वसीम की करें तो उन्होंने अब तक काफी अच्छा खेल दिखाया है। हालांकि अभी तक यूएई ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि मोहम्मद वसीम ही टीम की कमान संभालेंगे और टीम भी करीब करीब जो अभी खेल रही है, वही खेलेगी।
शारजाह में खेली जा रही है त्रिकोणीय सीरीज
इस त्रिकोणीय सीरीज से तीनों टीमों को एशिया कप की तैयारी के लिए एक मौका मिल जाएगा। एशिया कप के मैच जहां एक ओर दुबई और आबुधाबी में खेले जाएंगे, वहीं त्रिकोणीय सीरीज शारजाह में खेली जा रही है। इसलिए इसका फायदा और भी ज्यादा मिलेगा। अब पाकिस्तानी टीम दो मैच खेलकर दो मैच जीत चुकी है। अब देखना है कि इस सीरीज के दौरान बाकी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।