पत्नी के साथ चीन के राष्ट्रपति- India TV Hindi
Image Source : PTI
पत्नी के साथ चीन के राष्ट्रपति

स्वभाव से गंभीर और पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले ताकतवर नेता चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक अच्छे नेता होने के साथ एक अच्छे पति भी हैं। शी जिनपिंग की प्रभावशाली छवि, उनका व्यक्तिगत जीवन बेहतरीन इसलिए है क्योंकि उनकी पत्नी, चीन की प्रथम महिला पेंग लियुआन के साथ उनके स्थायी रिश्ते और रिश्ते में प्रेम और समर्पण है। शी जिनपिंग और पेंग लियुआन की शादी 1987 में हुई थी। शादी के बाद इस जोड़े ने तीन दशक से भी ज़्यादा समय एक साथ बड़े प्यार से बिताया है।

शी ने एक बार खुलासा किया था कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद, वह पेंग को रोज़ाना फ़ोन करते थे। उन्होंने कहा, “एक दशक से ज़्यादा समय से शादीशुदा होने के बाद, मैं अपनी पत्नी को रोज़ फ़ोन करता हूं, हालांकि हमारे पास साथ रहने के लिए ज़्यादा समय नहीं होता।”

पति पत्नी का अनूठा रिश्ता

पत्नी पेंग ने भी सार्वजनिक रूप से शी को एक “ज़िम्मेदार पति” बताया है जो परिवार और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य, दोनों को महत्व देते हैं। उनकी गर्मजोशी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी दिखाई देती है और परिवार में भी। ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के दौरान, शी को चीन के अंटार्कटिक अनुसंधान पोत ज़ुएलोंग के केबिन में पेंग की मदद करने के लिए पीछे हाथ बढ़ाते देखा गया था। 2014 में भारत में, पेंग ने शी को एक राजकीय यात्रा के दौरान झूले पर अपने साथ आने के लिए आमंत्रित किया था।

कई कार्यक्रमों में, दोनों को एक जैसे परिधानों में भी देखा गया है, जो उनकी एकता को सूक्ष्म रूप से दर्शाता है। जीवन और प्रेम, दोनों के प्रति अपने दृष्टिकोण को संक्षेप में प्रस्तुत करते हुए, शी ने एक बार कहा था: “बहुत ज़्यादा दूरी के कारण सच्चे प्यार को मत तोड़ो, अपने व्यस्त दैनिक जीवन में इसे कभी मत भूलना, लगातार काम करते हुए इसे नज़रअंदाज़ मत करो।”

Image Source : PTI

पत्नी के साथ चीन के राष्ट्रपति

बिना तामझाम के की थी शादी

शी जिनपिंग और उनकी पत्नी के साथ उनके रिश्ते को अक्सर आपसी सम्मान, स्नेह और निरंतर सहयोग का रिश्ता बताया जाता है। दोनों की जोड़ी कमाल की है। सितंबर 1987 में दोनों की शादी बिना किसी भी तरह की फिजूलखर्ची से एकदम सामान्य तरीके से हुई थी। पारंपरिक समारोह के बजाय, इस जोड़े ने अपने करीबी सहकर्मियों और दोस्तों के साथ बस एक साधारण से डिनर का आयोजन किया था।

शी जिनपिंग की जब शादी हुई थी तब वे चीन के झेजियांग प्रांत में कम्युनिस्ट पार्टी के एक सचिव मात्र थे। साल 2004 में एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मेरा परिवार बहुत खुशहाल है। मेरी पत्नी और मैं, दोनों के अपने-अपने अलग अलग करियर हैं, लेकिन हम परिवार को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते हैं।” उनके व्यस्त करियर ने उन्हें अक्सर एक दूसरे से दूर रखा, लेकिन छोटे-छोटे लेकिन सार्थक प्रयासों के ज़रिए उनका रिश्ता और गहरा होता गया और अबतक कायम है।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version