
सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर
तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस रोमांटिक फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कुल 30.25 करोड़ कमाए हैं। यह फिल्म साल की सबसे मोस्ट अवेटेड रिलीज में से एक थी। सिद्धार्थ-जाह्नवी की इस फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की। अब इसके चौथे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। सोमवार, 1 सितंबर को इसने 3.50 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन पहले वीकेंड के बाद इसकी कमाई भारी गिरावट देखने को मिली।
परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने पहले सोमवार को लगभग 3.50 करोड़ रुपये कमाए और पहले वीकेंड के बाद फिल्म ने कोई खास कमाई नहीं की। ‘परम सुंदरी’ ने पहले दिन 7.25 करोड़, दूसरे दिन 9.25 करोड़ तो वहीं, तीसरे दिन इस फिल्म ने 10.25 करोड़ कमाए थे। वहीं, चौथे दिन ने मात्र 3.50 की कमाई की। ऐसे में इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 30.25 करोड़ रुपये हो गया।
परम सुंदरी ने तोड़े ये रिकॉर्ड
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने तीन दिनों में इन फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तीन दिनों में 28.48 करोड़ की कमाई के साथ ‘परम सुंदरी’ सिद्धार्थ मल्होत्रा की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड फिल्म बन गई, जिसने ‘कपूर एंड संस’ (26.35 करोड़) को पीछे छोड़ दिया। यह उनकी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (28.5 करोड़) से सिर्फ 2 लाख रुपये से चूक गई। यहां देखें पूरी लिस्ट…
सिद्धार्थ मल्होत्रा की टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड्स की लिस्ट –
ब्रदर्स – 52.08 करोड़
एक विलेन – 50.7 करोड़
स्टूडेंट ऑफ द ईयर – 28.5 करोड़
परम सुंदरी – 28.48 करोड़
कपूर एंड संस – 26.35 करोड़
जाह्नवी कपूर की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
28.48 करोड़ की कमाई के साथ यह फिल्म सिर्फ 3 दिनों में जाह्नवी कपूर की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने ‘रूही’ (25.87 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है और जल्द ही ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (35.14 करोड़) को भी पीछे छोड़ देगी।
जाह्नवी कपूर की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट –
देवारा- 292.71 करोड़
धड़क – 73.52 करोड़
मिस्टर एंड मिसेज माही- 35.14 करोड़
परम सुंदरी- 28.48 करोड़
रूही – 25.87 करोड़