Shilpa Shetty- India TV Hindi
Image Source : @THESHILPASHETTY/INSTAGRAM
शिल्पा शेट्टी।

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति व्यवसायी राज कुंद्रा इन दिनों एक के बाद एक मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। हाल ही में मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दोनों के खिलाफ 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। और अब शिल्पा ने अपने प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट ‘बास्टियन बांद्रा’ को बंद करने की घोषणा कर दी है। शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से यह जानकारी साझा की कि उनका मशहूर रेस्टोरेंट ‘बास्टियन बांद्रा’ अब बंद होने जा रहा है। 

शिल्पा ने बास्टियन बांद्रा को कहा अलविदा

उन्होंने लिखा, ‘इस गुरुवार को एक युग का अंत हो रहा है।’ शिल्पा ने बताया कि यह रेस्टोरेंट न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे मुंबई शहर के लिए यादगार रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मौके पर वह एक विशेष रात्रिभोज का आयोजन करेंगी जिसमें पुराने ग्राहकों और दोस्तों को आमंत्रित किया जाएगा। इस भावनात्मक पोस्ट के जरिए शिल्पा ने ‘बास्टियन’ से जुड़ी अपनी भावनाएं साझा कीं और इसे एक युग का अंत बताया।

Image Source : @THESHILPASHETTY

शिल्पा शेट्टी।

यह पूरी तरह अंत नहीं है

हालांकि शिल्पा ने साफ किया कि बास्टियन ब्रांड पूरी तरह से बंद नहीं होगा। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अब इसका नया अध्याय बास्टियन एट द टॉप के नाम से शुरू किया जाएगा, जहां ग्राहक एक नए माहौल, नए स्वाद और नई ऊर्जा का अनुभव कर सकेंगे। 2016 में लॉन्च हुआ बास्टियन बांद्रा न सिर्फ एक रेस्टोरेंट था, बल्कि मुंबई की नाइटलाइफ का एक प्रमुख केंद्र बन चुका था। खासतौर पर सीफूड के लिए मशहूर यह जगह फिल्मी सितारों, उद्योगपतियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की पसंदीदा लोकेशन रही। शिल्पा शेट्टी ने इसे रंजीत बिंद्रा के साथ मिलकर शुरू किया था।

60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

शिल्पा और राज कुंद्रा की मुश्किलें तब बढ़ीं जब एक कारोबारी, दीपक कोठारी ने उन पर 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया। कोठारी का कहना है कि यह राशि उन्होंने 2015 से 2023 के बीच निवेश और लोन के रूप में दी थी, लेकिन इस पैसे का उपयोग कथित तौर पर निजी खर्चों के लिए किया गया। यह मामला ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की कंपनी से जुड़ा है, जो अब बंद हो चुकी है।

कानूनी पक्ष की प्रतिक्रिया

शिल्पा और राज की ओर से वकील प्रशांत पाटिल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह एक पुराना लेन-देन है, जिसकी सुनवाई पहले ही 2024 में एनसीएलटी, मुंबई में हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि यह मामला पूरी तरह सिविल प्रकृति का है और इसमें कोई आपराधिक तत्व नहीं है। वकील ने यह भी कहा कि संबंधित एजेंसियों को समय-समय पर सभी जरूरी दस्तावेज़ और फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स सौंपे जा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मामला जानबूझकर शिल्पा और राज की छवि खराब करने के लिए उठाया गया है और उनके मुवक्किल अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version