
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सुनील शेट्टी और संजय दत्त।
संजय दत्त इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसमें टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं और इसी फिल्म के साथ मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी है। संजय दत्त बागी 4 की टीम के साथ मिलकर अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इस बीच संजय दत्त ने सुनील शेट्टी के साथ कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में भी शिरकत की, जहां उन्होंने खुद से जुड़े एक किस्से के बारे में बात की और बताया कि एक फैन उनके नाम अपनी 150 करोड़ की संपत्ति कर गई थी। उन्होंने उस विचित्र घटना के बारे में बताया जब 2018 में उनकी एक प्रशंसक ने अपनी 150 करोड़ की संपत्ति उनके नाम कर दी थी।
संजय दत्त ने 150 करोड़ की संपत्ति का क्या किया?
कपिल शर्मा ने संजय दत्त से इस घटना के बारे में संजय दत्त से पूछा, जिस पर अभिनेता ने बताया कि एक फैन ने उनके नाम 150 करोड़ की संपत्ति कर दी थी, लेकिन उन्होंने कभी ये संपत्ति स्वीकार नहीं की, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह इसके हकदार नहीं थे। उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने इस संपत्ति का क्या किया।
जब पुलिस स्टेशन से आया फोन
संजय दत्त ने उस घटना को याद करते हुए कहा- ‘एक दिन मुझे पुलिस स्टेशन से कॉल आया और उन्होंने मुझसे मिलने आने को कहा। मैंने सोचा, अब कौन सी नई मुसीबत में फंस गया मैं? वह आगे कहते हैं- चिंता मत करिए, ये एक सरप्राइज है। मुझे उन्होंने आगे बताया कि किसी महिला का निधन हो गया है, जिसने अपनी सारी संपत्ति आपके नाम कर दी है। मैंने इस बारे में पता किया तो पता चला कि साउथ बॉम्बे में उनकी कई बिल्डिंग थीं, जिसकी कीमत लगभग 150 करोड़ थी। लेकिन, मुझे लगा कि इस संपत्ति पर मेरा कोई अधिकार नहीं है, इसलिए वो संपत्ति मैंने उनके परिवार को लौटा दी, मगर इस शर्त पर कि वह इसका सही इस्तेमाल करेंगे। फैन कई तरह के होते हैं।’
लाइलाज बीमारी के चलते हुई थी फैन की मौत
इससे पहले संजय दत्त ने कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र किया था। उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए बताया था कि उनकी इस फैन का नाम निशा पटेल था, जिसकी लाइलाज बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। इस फैन ने अपनी 150 करोड़ की संपत्ति संजय दत्त के नाम कर दी थी। इसके बारे में पता चलने पर संजय दत्त ने मृतका के परिवार से संपर्क किया और संपत्ति वापस उन्हें दे दी।
बागी 4 का बॉक्स ऑफिस पर कहर
संजय दत्त फिलहाल टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बागी 4’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह एक बार फिर खलनायक की भूमिका में हैं। ये फिल्म पिछले हफ्ते ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसने अब तक 40 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ के अलावा हरनाज संधू भी हैं और ये उनकी पहली फिल्म है।