
दुष्यंत चौटाला से बहस करते बुर्जुग
हरियाणा के भिवानी में बुधवार को जेजेपी नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रोहतक और भिवानी के के उन गांवों का दौरा किया किया जहां गांव और खेतों में जल भराव की समस्या बनी हुई है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शाम के चार बजे जब गांव धनाना में जलभराव का जायजा लेने पहुंचे तो उनका सामना एक बुजुर्ग से हो गया। इस दौरान बुजुर्ग ने दुष्यंत चौटाला को उनके मुंह पर ही खरी खोटी सुना दी और कहा कि तुमने हमारे लिए कुछ नहीं किया।
दुष्यंत चौटाला को बुजुर्ग ने सुनाई खरी खोटी
जानकारी के मुताबिक, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से जल भराव और निकासी को लेकर चर्चा कर रहे थे तभी वहां एक अस्सी साल के धीरा नाम के बुजुर्ग ने दुष्यंत चौटाला के सामने खरी खोटी सुना दी। जब दुष्यंत चौटाला उस बुजुर्ग के पास पाए और उनके द्वारा बढ़ाई गई बुढ़ापा पेंशन की तारीफ करने लगे तो दुष्यंत चौटाला को उनके मुंह पर ही बुजुर्ग ने खरी खरी सुना दी।
यहां देखें वीडियो
बुजुर्ग ने कहा तुमने कुछ नहीं किया
इसी बीच एक बुजुर्ग ने दुष्यंत चौटाला को कहा तुमने कुछ नहीं किया। इस को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उस बुजुर्ग के पास जा कर बोले मैंने तुम्हारी पेंशन बढ़ाई। अब तीन हजार रुपये मिलते हैं या नहीं… मलाई खा रहे हो। इस पर बुजुर्ग ने सीधे सीधे दुष्यंत चौटाला को जवाब देते हुए कहा कि तुमने कुछ नहीं किया। तुम्हारे परदादा(देवीलाल) ने किया था। तुमने कुछ नहीं किया। दुष्यंत चौटाला इसके बाद बुजुर्ग का यह बात सुन कर वापस चले गए।
बता दें कि पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ का असर हरियाणा के कई जिलों में देखने को मिला है। सिरसा, भिवानी, रोहतक समेत कई जिलों में जलभराव से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट- सुनील कुमार