
‘आप की अदालत’ में क्रिकेटर मोहम्मद शमी
Aap Ki Adalat: वर्ष 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। मोहम्मद शमी को उनकी तेज गति, स्विंग और रिवर्स स्विंग की क्षमता के लिए जाना जाता है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सहसपुर गांव में एक साधारण परिवार में जन्मे मोहम्मद शमी ने समय-समय पर अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। 2023 के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में उन्होंने सात मैचों में 24 विकेट लेकर टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाया। यह एक वर्ल्ड कप में किसी भी भारतीय का सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है। मोहम्मद शमी देश के लोकप्रिय टीवी शो आप की अदालत में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे।
शमी की गेंदबाजी से कौन ख़ौफ़ खाता है?
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी से कौन ख़ौफ़ खाता है? वो कौन सा बल्लेबाज़ है, जिसे देखते ही शमी बाउंसर फेंकते हैं? किसने कहा, शमी unplayable हैं? ऐसे कई सवाल हैं जिनके बारे में ‘आप की अदालत’ में मोहम्मद शमी ने खुलकर बताया। ‘आप की अदालत’ में क्रिकेटर मोहम्मद शमी का यह शो आप शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर देख सकेंगे।
‘आप की अदालत’ के नाम हैं कई कीर्तिमान
‘आप की अदालत’ में 200 से ज्यादा हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 180 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं, और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ एकलौता ऐसा मंच रहा है जहां पर आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।