पीएम मोदी और उनकी मां का वीडियो किया जारी।- India TV Hindi
Image Source : AI GENERATED/SOCIAL MEDIA
पीएम मोदी और उनकी मां का वीडियो किया जारी।

एक तरफ भारत का लोकतंत्र अपनी मजबूती का परिचय दे रहा है, तो दूसरी तरफ कुछ सियासी पार्टियां थोथी राजनीति में लगी हुई हैं। बिहार कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। ये वीडियो AI से बनाया गया है। वहीं अब इस वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग इस पर वीडियो को लेकर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं। बीजेपी ने इसकी निंदा की है, लेकिन कांग्रेस अभी तक इसे हटाने के मूड में नहीं है। इस वीडियो के लिए बीजेपी ने सीधे राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के कहने पर मोदी की मां का अपमान किया जा रहा है।

शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस के AI से बनाए गए वीडियो पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बेशर्मी पर उतर आई है। पहले कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली दी गई और अब एआई वीडियो बनाकर मोदी जी की मां का अपमान कर रही है। जिस तरह कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की मां का वीडियो बनाया है, जो अब इस दुनिया में भी नहीं हैं उनके बारे में इस तरह का वीडियो बनाया ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी इससे बाज आए। पूरे देश और बिहार की जनता उस मां के अपमान का बदला जरूर लेगी, जो अब इस दुनिया में भी नहीं हैं।

जेडीयू ने भी किया हमला

इस वीडियो को लेकर जेडीयू ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीति में मानसिक दुराग्रह से पीड़ित है। आर्टिफिशियल वीडियो बनाकर पितृ पक्ष के समय ऐसी टिप्पणी करना पितर का अपमान माना जाता है, निर्लज्जता की पराकाष्ठा पर कांग्रेस पहुंच गई है। यह सीता की धरती है, इस धरती पर मां-बेटी का कोई अपमान करेगा तो उसे बिहार सहन नहीं करेगा। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version