यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स और पेमेंट गेटवे की झंझट से छुटकारा मिलेगा। - India TV Paisa

Photo:आधिकारिक वेबसाइट यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स और पेमेंट गेटवे की झंझट से छुटकारा मिलेगा।

दिल्ली-एनसीआर के मेट्रो यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। अब दिल्ली मेट्रो (डीएमआरसी) और नोएडा मेट्रो (एनएमआरसी) की टिकटें एक ही मोबाइल ऐप के जरिए खरीदी जा सकेंगी, जिससे यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स और पेमेंट गेटवे की झंझट से छुटकारा मिलेगा। लाइवहिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक, साथ ही नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन आगामी 2 अक्टूबर से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और नोएडा की एक्वा लाइन को जोड़ने वाला एयर-कंडीशन्ड स्काईवॉक शुरू करने जा रहा है। यह स्काई वॉक 420 मीटर लंबा है जिसमें मूविंग वॉकवे और लिफ्ट की भी सुविधा है। यह दोनों मेट्रो नेटवर्क के बीच कनेक्टिविटी को और सुगम बनाएगा। 

40 करोड़ की लागत से बना है स्काई वॉक

खबर के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन और नोएडा सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के बीच बने इस स्काईवॉक की लागत 40 करोड़ रुपये है। इस स्काई वॉक को शुरू करने की पूरी तैयारी 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी। स्काई वॉक में 0.5 मीटर प्रति सेकेंड की स्पीड से चलने वाला ट्रैवेलेटर लगाया गया है, जो पैसैंजर्स को आने-जाने में सपोर्ट करेगा।

किस ऐप पर खरीद सकेंगे टिकट

खबर के मुताबिक, यात्री नोएडा और दिल्ली मेट्रो मेट्रो में सफर करने वाले यात्री NMRC के ऐप पर भी दिल्ली मेट्रो का टिकट और डीएमआरसी के सारथी ऐप पर नोएडा मेट्रो का टिकट खरीद सकेंगे। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होने जा रही है। खबर के मुताबिक, लंबे समय से यात्रियों की इस मांग को ध्यान में रखते हुए नोएडा मेट्रो और दिल्ली मेट्रो ने मिलकर यह फैसला किया है। फिलहाल ऐप के जरिये QR कोड टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड और यूपीआई के विकल्प मिलेंगे। 

इस पर भी हो रहा काम

खबर के मुताबिक, एनएमआरसी यानी नोएडा मेट्रो के एमडी का कहना है कि हम इस पर भी काम कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में एक ही QR कोड टिकट से दिल्ली और नोएडा मेट्रो में सफर किया जा सके। ऐसा संभव होने से दोनों ही मेट्रो के पैसैंजर्स को बड़ी सुविधा हो जाएगी। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version