love marriage video, love marriage, weird love marriage, love marriage viral video, shadi ka video, - India TV Hindi
Image Source : IG/@ROHIT_SETH_13
बारात में थिरकते लोग।

Shadi Ka Video: लव मैरिज को लेकर दावा किया जाता है कि इसक नाम सुनते ही समाज तत्काल प्रभाव से प्रेमी जोड़े के खिलाफ खड़ा हो जाता है जिसके विरोध की ज़द में प्रेमियों के परिवार भी आ जाते हैं। मगर, जो वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें आपको ऐसी अनोखी लव मैरिज दिखाई देगी जिसमें पुलिस भी है और समाज की रज़ामंदी भी। इस वीडियो में दूल्हा—दुल्हन भी नाच रहे हैं और मोहल्ले के लोग भी जमकर ठुमके लगा रहे हैं। वीडियो में बाकायदा मंदिर में शादी के दृश्य भी दिखाए गए हैं। 

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rohit_seth_13 नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इसमें कुछ लड़के रात में पुलिस की गाड़ी के पीछे बाइक से आते हुए दिख रहे हैं जो कि संभवत: लड़के के दोस्त मालूम पड़ते हैं। फिर सभी मोहल्ले में मंदिर के पास दाखिल होते हैं और बैंड, बाजा व बारात के बीच दूल्हा—दुल्हन की एंट्री होती है। मंदिर में सबकी मौजूदगी में प्रेमी एक—दूसरे को वरमाला पहनाते हैं। इन सबके बीच बाहर बारातियों का जबरदस्त डांस चल रहा होता है। वीडियो के अंत में नवविवाहित दंपत्ति एक—दूसरे के साथ खूब डांस करते हैं और फिर बहू का घर आगमन भी होता है। 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों ने देखकर लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि, ‘आज के टाइम में अच्छा काम हुआ है, नाचो रे!’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘हम तो दूसरों की खुशी में खुश हो जाते हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘भाई आज तूने बता दिया कि तू शेर का बच्चा है बहुत-बहुत बधाई हो।’ चौथे यूजर ने लिखा ​कि, ‘ढोल वाले की तो खुशी अलग ही नजर आ रही है।’ पांचवें यूजर ने लिखा कि, ‘ढोल वाला तो कुछ ज्यादा ही खुश दिखाई दे रहा है।’


नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें

Desi Jugaad Video: नोटबुक के कागज से चुटकी में बना दिया Paper Soap, ये ट्रिक देख सैल्यूट करने का होगा मन

India vs Pakistan Match को लेकर क्या कह रहा सोशल मीडिया, देखें क्रिकेट फैन्स की मिली—जुली प्र​तिक्रिया

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version