Gorakhpur NEET student murder case- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT/X@YADAVAKHILESH
आरोपी का हाफ एनकाउंटर, अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर-नीट छात्र हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने इस हत्याकांड के एक आरोपी का हाफ एनकाउंटर किया है। पुलिस ने आरोपी गौतस्कर रहीम के पैर में गोली मारी है। गौरतलब है कि पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे 19 साल के एक छात्र दीपक गुप्ता की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद इलाके में बवाल मच गया था। 

गोरखपुर पुलिस का सामने आया बयान

गोरखपुर के SSP राज करण नायर ने कहा, “गोरखपुर की घटना का एक आरोपी रहीम, गोरखपुर की पिपराइच पुलिस और कुशीनगर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपी अजब हुसैन को ग्रामीणों ने पकड़कर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। दो अन्य आरोपियों छोटू और राजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। जांच जारी है।”

गोरखपुर एनकाउंटर पर सामने आया अखिलेश यादव का बयान

गोरखपुर एनकाउंटर पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “जब कल एक अधिकारी लखनऊ से गोरखपुर गए थे, तब ही एनकाउंटर तय था। एनकाउंटर से लॉ ऑर्डर बेहतर नहीं होगा। आप स्वजातीय लोगों को थाना देंगे तो कानून व्यवस्था नहीं ठीक होगी। अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर करते हैं। एनकाउंटर दिखावा है।” 

गोरखपुर में हुआ क्या था?

सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे तीन गाड़ियों से पशु तस्कर एक गांव में मवेशियों की चोरी करने पहुंचे थे। इस दौरान 19 साल का छात्र दीपक गुप्ता उनके पीछे शोर मचाते हुए दौड़ा था। इस दौरान तस्करों ने दीपक को जबरन डीसीएम में बैठाया और एक घंटे बाद उसे गाड़ी से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पशु तस्करों ने युवक के शव को घर से 4 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंका।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version