
फरहा नाज
80 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक फराह नाज को उनके बेहतरीन एक्टिंग और स्टाइल के लिए पसंद किया जाता था। लेकिन, वह सबसे ज्यादा अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जानी जाती थीं। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन और शबाना आजमी की भतीजी फराह की, जिन्होंने 17 साल की छोटी सी उम्र में ही शोबिज में कदम रखा और ‘ईमानदार’, ‘नसीब अपना अपना’, ‘यतीम’, ‘खुदा गवाह’, ‘पति पत्नी और तवायफ’ जैसी फिल्मों से दशकों के दिलों में जगह बनाई थी।
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने फिल्मों से लिया संन्यास
अपने पूरे करियर के दौरान फराह ने राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, अनिल कपूर, राज बब्बर, गोविंदा, आमिर खान, राहुल रॉय, कुमार गौरव और सनी देओल जैसे बॉलीवुड के कई बेहतरीन कलाकारों के साथ काम किया। इतनी सफलता के बावजूद, फराह का करियर फल-फूल नहीं सका और उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। फराह नाज 56 साल की हो गईं हैं और पिछले 20 साल से फिल्मों से दूर हैं।
विंदू दारा सिंह से है फराह नाज का एक बेटा
फराह नाज के गुस्से की समस्या ही नहीं, बल्कि अभिनेता विंदू दारा सिंह के साथ उनकी मुश्किलों भरी शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। फराह और विंदू 90 के दशक में मिले और प्यार होने के बाद उन्होंने 1996 में शादी कर ली। फराह और विंदू ने 1997 में अपने पहले बच्चे, एक लड़के का स्वागत किया और उसका नाम फतेह रंधावा रखा। हालांकि, शादी के छह साल बाद ही दोनों अलग हो गए। 2003 में, दोनों ने कानूनी रूप से तलाक ले लिया और फतेह की कस्टडी फराह को दे दी गई। विंदू दारा सिंह से तलाक के बाद फराह नाज ने टेलीविजन एक्टर सुमीत सहगल से शादी कर ली। दोनों ने 2003 में शादी कर ली और अब तक साथ में हैं।
फराह नाज कहां हैं
1985 में ‘फासले’ से शुरुआत करने वाली फराह को आखिरी बार फिल्म ‘शिखर’ (2005) में देखा गया था। अब वह बतौर एक्ट्रेस नहीं नजर आती हैं। फराह 2003 से अपने दूसरे पति और फिल्म निर्माता सुमित सहगल संग मुंबई में रहती हैं। बतौर एक्ट्रेस फराह नाज का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा और उन्होंने 1984 से लेकर 2005 तक लगातार फिल्मी दुनिया में काम किया। वह कई साउथ की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें-