
‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी’ की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला
17 सितंबर को नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम स्थित केडी जाधव हॉल में एक भव्य संगीतमय प्रस्तुति ‘मेरा देश पहले’ का आयोजन किया गया था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित संगीतमय कार्यक्रम ‘मेरा देश पहले- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी’ नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित किया गया। इस दौरान कई मशहूर ने इस म्यूजिकल स्क्रीनिंग में शिरकत की। सोशल मीडिया पर इस स्पेशल इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है जो तेजी से वायरल हो रही है।
रणबीर और विक्की ने दिए पोज
सूट-बूट पहने रणबीर कपूर और विक्की कौशल ने नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में म्यूजिकल प्रोग्राम ‘मेरा देश पहले: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी’ की स्क्रीनिंग में शामिल होने से पहले फोटोग्राफरों के लिए एक साथ पोज दिया। दोनों ने फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी और आशुतोष गोवारिकर के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।
अभिनेता अर्जुन कपूर भी ‘मेरा देश पहले: श्री नरेंद्र मोदी की अनकही कहानी’ की स्क्रीनिंग के लिए नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां आकर बहुत खुश हूं… इस शो को मनोज मुंतशिर ने बहुत खूबसूरती से लिखा है और मैं हमारे प्रधानमंत्री के बारे में और जानने और सुनने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’ सुपरस्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी इस खास स्क्रीनिंग इवेंट के लिए नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र पहुंचे।
बता दें कि इस कार्यक्रम की संकल्पना प्रसिद्ध गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने की थी। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे। इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और जाह्नवी कपूर भी नजर आईं। ‘मेरा देश पहले: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी’ को मुंतशिर ने लिखा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर उनके चुनौतीपूर्ण राजनीतिक जर्नी को दिखाया गया है।
स्क्रीनिंग में बॉलीवुड सितारे शामिल हुए
संगीतमय गाथा ‘मेरा देश पहले: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी’ की स्क्रीनिंग में उद्योग जगत के कई प्रमुख नाम शामिल हुए। फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, साजिद नाडियाडवाला और आशुतोष गोवारिकर भी स्क्रीनिंग में नजर आए।
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज के सपोर्ट में उतरी बहन, इन दो कंटेस्टेंट की लगाई क्लास