
कोर्ट ने सुनाई 20 साल की जेल की सजा
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक 11 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न करने के मामले में एक शख्स को कोर्ट ने 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले से जनता खुश है और उसका कहना है कि ऐसे फैसले अपराधियों पर नकेल कसने में सहायक होंगे और लोग इस तरह के अपराध करने से पहले सौ बार सोचेंगे।
क्या है मामला?
मामला साल 2021 का है, जब एक 56 साल के शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाली 11 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न किया। इसी मामले में पुणे की एक विशेष पॉक्सो अदालत ने फैसला सुनाया और दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।
मिली जानकारी के मुताबिक, अगस्त और अक्टूबर 2021 के बीच पुणे के वानावाड़ी इलाके के निवासी आरोपी ने अपने पड़ोस की एक 11 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न किया था। ये बच्ची आरोपी के घर पर प्राइवेट ट्यूशन के लिए आती थी।
जब इस मामले की खबर परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 376 और 376 (3) के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।
दोषी पाया गया शख्स
सबूत और गवाहों के बयान के बाद आरोपी शख्स दोषी पाया गया और उसे 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई। कोर्ट ने आरोपी के ऊपर जुर्माना भी लगाया है, जोकि 10 हजार रुपए है।
बता दें कि छोटी और नाबालिग बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। बच्चियां डर की वजह से अपने साथ हो रहे उत्पीड़न के बारे में परिजनों को नहीं बताती हैं और इससे यौन उत्पीड़न करने वालों के हौसले बुलंद होते हैं। लेकिन इस मामले में बच्ची ने हिम्मत दिखाई और परिजन इस मामले को लेकर पुलिस के पास गए और आरोपी को सजा दिलवाई। ये मामला उन तमाम युवतियों के लिए एक मिसाल बनेगा कि वह अपने ऊपर हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठाएं और ऐसा घिनौना काम करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भिजवाएं।