
सांकेतिक तस्वीर
चंडीगढ़: हरियाणा में 25 सितंबर (गुरुवार) को ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ लागू होगी। इस योजना के तहत हरियाणा की सभी पात्र महिला लाभार्थियों को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को पंचकूला से एक मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे, जिसके ज़रिए पात्र महिलाएं इस योजना के लिए पंजीकरण करा सकेंगी।
योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये का बजट
इससे पहले, 28 अगस्त को मुख्यमंत्री सैनी की अध्यक्षता में हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को 25 सितंबर से लागू करने का निर्णय लिया गया था और इसके बाद सरकार ने इसके कार्यान्वयन के लिए एक अधिसूचना जारी की थी। मार्च में राज्य की भाजपा सरकार ने इस योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया था। आधिकारिक बयान के अनुसार, यह योजना 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर शुरू की जाएगी।
राज्य की 23 लाख महिलाओं को मिलेगा फायदा
इस योजना के तहत राज्य भर में 23 से 60 वर्ष की आयु की लगभग 22 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ सिर्फ उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये तक होगी।60 वर्ष से अधिक आयु की पात्र महिलाएं स्वतः ही वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना के लिए पात्र हो जाती हैं। योजना के शुभारंभ के उपलक्ष्य में राज्य के कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी में सभी 22 जिलों में एक साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा
बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने आगे घोषणा की है कि अधिक संख्या में पात्र महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए भविष्य के चरणों में योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। अक्टूबर 2024 के हरियाणा चुनावों से पहले, भाजपा ने सत्ता में लौटने पर महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक सहायता के रूप में देने का वादा किया था।
पैसा कब आएगा?
बताया जा रहा है कि पात्र महिलाएं इस योजना के लिए अपना पंजीकरण 25 सितंबर, 2025 से करा सकेंगी। बैंक खाते में पैसे 1 नवंबर, 2025 से आ सकते हैं।
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- परिवार पहचान पत्र (पारिवारिक पहचान पत्र)
- हरियाणा में 15 वर्षों से अधिक समय से निवास का प्रमाण
- आधार कार्ड (हरियाणा से जुड़ा हुआ)
- आय प्रमाण पत्र (1 लाख रुपये से कम आय दर्शाता हुआ)
इनपुट- पीटीआई