चलती बाइक पर आरोपी ने किया हमला।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
चलती बाइक पर आरोपी ने किया हमला।

मऊ: जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चलती बाइक पर एक युवक का गला रेतने की कोशिश की गई। आरोप युवक का दोस्त ही था जो उसी की बाइक पर उसके पीछे बैठा हुआ था। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। पूरा मामला तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज के पास का बताया जा रहा है। बाइक सवार की गर्दन रेतने की कोशिश करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

चलती बाइक पर गला रेतने की कोशिश

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक पर उसके ही दोस्त ने चाकू से हमला किया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर पीछे बैठे युवक ने बाइक चला रहे अपने साथी का पहले को बाल पकड़ा। फिर उसका चेहरा ऊपर करके गला रेतने का प्रयास किया। हालांकि गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और दोनों गिर पड़े। गिरने के बाद भी बाइक पर पीछे बैठे युवक ने दोबारा उसे चाकू घोंप कर मारने का प्रयास किया, जिसमें वह सफल नहीं हो सका। बार-बार चाकू से हमला करने पर बाइक चला रहे युवक का सिर कट गया।

जान बचाकर भागा बाइक चालक

बाइक चला रहा युवक किसी तरह से वहां से अपनी जान बचाकर भागा। आरोपी ने कुछ दूर तक उसका पीछा भी किया, लेकिन घायल मौके से फरार हो गया। फिलहाल घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इमरजेंसी वार्ड में इलाज किया जा रहा है। घायल ने बताया कि आरोपी उसका दोस्त था। आरोपी आगे छोड़ने की बात कह कर उसके बाइक पर सवार हुआ था और मौका देखते ही उसका बाल पकड़ कर पीछे से उसने उसके गले को रेत कर काटने का प्रयास किया। हालांकि किसी तरह से बाइक चालक मौके से फरार हो गया। (इनपुट- राकेश कुमार सिंह)

यह भी पढ़ें-

‘I Love Mohammad’ के मंच से CM योगी को खुलेआम धमकी, मौलवी ने कहा- ‘यहीं दफना देंगे’

सांप से खिलवाड़ जान पर पड़ी भारी, जीभ पर डसने से शख्स की हुई मौत; सामने आया VIDEO





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version