ननद भाभी की तस्वीर।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
ननद भाभी की तस्वीर।

जबलपुर: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। आपके अक्सर देवर और भाभी के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सुना होगा लेकिन जबलपुर में ननद और भाभी के बीच प्रेम प्रसंग का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल मैहर अमरपाटन के रहने वाले आशुतोष बंसल ने अपनी ममेरी बहन पर अपनी पत्नी को गायब करवाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस से मदद का गुहार लगाी है। इसके साथ ही पीड़ित ने एक व्हाट्सएप चैट भी पुलिस को सौंपी है, जो दोनों के बीच संबंधों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

सात साल पहले की थी लव मैरिज

दरअसल, मैहर जिले के अमरपाटन के रहने वाले आशुतोष बंसल ने इलाके में ही रहने वाली संध्या से 7 साल पहले लव मैरिज की थी। साल 2022 में वह पत्नी संध्या को लेकर पढ़ाई करने के लिए जबलपुर आया। आशुतोष के घर पर बेलबाग में रहने वाली ममेरी बहन मानसी अक्सर आती रहती थी। आशुतोष और संध्या का 5 साल का बेटा भी है। मानसी और संध्या ननद-भाभी थीं। दोनों में अक्सर खूब बातें होती थीं। वह साथ में घर से बाहर घूमने भी जाती थीं। हालांकि इस दौरान अशुतोष को कभी भी दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बारे में शक नहीं हुआ। 

पांच साल का था बेटा

आशुतोष ने बताया कि 13 अगस्त की सुबह करीब 5 बजे संध्या घर से चली गई। आशुतोष ने पत्नी संध्या के घर से निकलने का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया था। पुलिस कंट्रोल रूम में शहर के सीसीटीवी कैमरे देखे गए तो संध्या रांझी की तरफ जाती हुई दिखाई दी। आशुतोष को यकीन था कि संध्या रांझी में है, तो मानसी के साथ ही होगी। यह भी आशंका थी कि संध्या अगले दिन सुबह जबलपुर से रीवा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन से मैहर जा सकती है। वह सुबह करीब 6:30 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचा तो वहां पर संध्या मिली।

व्हाट्सएप चैट से उड़े पति के होश

आशुतोष ने संध्या से पूछा कि वह कहां थी, तो संध्या ने कोई जवाब नहीं दिया। संध्या ने कहा कि उसे अमरपाटन में रहना है जबलपुर में नहीं रहना। इसके बाद आशुतोष पत्नी और बेटे को लेकर अमरपाटन आ गया। इसके बाद संध्या एक सप्ताह तक आशुतोष के साथ रही। फिर 22 अगस्त को मोबाइल छोड़कर घर से गायब हो गई। आशुतोष ने ससुराल जाकर जानकारी ली, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उसने संध्या का मोबाइल चेक किया तो संध्या और मानसी की चैट मिली, जिसे पढ़ कर उसके होश उड़ गए।

तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल पीड़ित पति आशुतोष ने पत्नी संध्या के लापता होने की शिकायत मैहर जिले के अमरपाटन और जबलपुर के घमापुर थाने में दर्ज कराई है। दोनों थानों की पुलिस संध्या की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें-

‘मौलाना भूल गया था किसका शासन है, उपद्रवियों को 7 पीढ़ियां याद आएंगी’; बरेली हिंसा पर CM योगी का बड़ा बयान

बरेली हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, 5 दिन से चल रही थी प्लानिंग; आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी में योगी सरकार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version