संदिग्ध ड्रोन और ग्रामीण - India TV Hindi
Image Source : REPORTER
संदिग्ध ड्रोन और ग्रामीण

 जौनपुरः यूपी के जौनपुर के कई गांवों में इन दिनों संदिग्ध ड्रोन कमरे की दहशत से गांव के लोग भयभीत हैं। ताजा मामला शुक्रवार की रात्रि  गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तियारी गांव में देखने को मिला। अफरातफरी के बीच रात के अंधेरे में कई बार लोगों ने उड़ता ड्रोन देख लोग ड्रोन के पीछे दौड़ते नजर आए। कुछ ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में उड़ते ड्रोन का वीडियो बनाकर  पुलिस को भेजा। मगर घंटो बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जबकि एसपी जौनपुर का सख्त निर्देश है कि सूचना मिलने के पांच मिनट में पुलिस मौके पर पहुंचेगी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस एसपी के निर्देश का पालन नहीं कर रही है।

कहां-कहां दिख संदिग्ध ड्रोन


जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के जिन आधा दर्जन गांवों में ड्रोन देखा गया उनमें खेतासराय थाना क्षेत्र का मह रौड़ा गांव, कलापुर टिकरी ,जफराबाद थाना क्षेत्र का हौज गांव,  जमैथा गांव और गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र का तियारी व प्रेमापुर व सराय ख्वाजा के आदमपुर गांव शामिल है। 

क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीण राम अजोर ने बताया कि रात्रि के अंधेरे में ड्रोन की वजह से उनके गांव में इन दिनों भैस चोरी की घटना जोरो पर है। गांव की सुमन ने बताया कि उनके गांव में ड्रोन रात में  चार पांच बार दिखाई देता है जिसको लेकर अब वह अपने बच्चों के बीच भयभीत हैं। 

गांव के श्रवण कुमार ने बताया कि उनके गांव में एक सप्ताह से ड्रोन कैमरा का हल्ला हो रहा है। रात भर जागरण हो रहा है। तीन दिन पहले भी उन्होंने अपने छत के ऊपर ड्रोन देखा था। उनका कहना है कि जिले के कई क्षेत्रों में ड्रोन देखा गया। कही लाइट जलता दिखता है तो कही लाइट बंद गांव वाले पीछे-पीछे दौड़ते चिल्लाते हैं। फिर अचानक गायब हो जाता है। जिसको लेकर उनके परिवार वाले डरे सहमे हैं। पुलिस भी उनका अच्छे से साथ नहीं देती। समय पर नहीं पहुंचती जिसको लेकर अब धीरे-धीरे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

एसपी डॉक्टर कौस्तुभ का सामने आया बयान

ड्रोन कैमरे के उड़ने पर जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से देहात के क्षेत्रों से पुलिस को सूचना मिली है कि आसमान में ड्रोन को देख ग्रामीणों में दहशत है। पुलिस ने जिले के सभी थानों के ड्रोन का सत्यापन किया गया है। उनकी सूची थानों पर रखी गई है। कुछ ड्रोन कमरों को जिनका वैध कागज नहीं मिला उन्हें सीज किया गया।

इस प्रकार इस प्रकार के मामलों पर जब 112 नंबर की पुलिस को जांच में लगाया गया तो हमको 3 चीजें मिली। जिन सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाई गई उनपर मुकदमा दर्ज किया गया। 112 पुलिस की गाड़ी से रात्रि 1 बजे से सुबह 4 बजे तक गस्त कराया जा रहा है। जनता से अपील है कि इस प्रकार की सूचना 112 नंबर को दें। हमारी पुलिस 5 मिनट में वहां पहुचेगी। अफवाहों पर ध्यान न दें। 

रिपोर्ट- सुधाकर शुक्ला, जौनपुर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version