
अविका गौर-मिलिंद चंदवानी की मेहंदी
‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने अपने रिश्ते को एक नया मोड़ दे दिया है और अपनी शादी की रस्मों में व्यस्त हैं। अविका ने मिलिंद के साथ अपनी मेहंदी सेरेमनी की एक झलक शेयर की, जिसने सभी को हैरान कर दिया। जी हां, मिलिंद ने अपनी और अविका की मेहंदी सेरेमनी से बहुत ही प्यारी झलक दिखाई है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है। खास बात यह है कि टीवी की ‘बालिका वधु’ के हाथों में भी बॉलीवुड की सबसे महंगी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने हिना लगाई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अविका गौर-मिलिंद चंदवानी की मेहंदी
मिलिंद ने बताया कि कैसे अविका ने मेहंदी की रस्म के दौरान न सिर्फ अपनी हथेली पर उनका नाम लिखवाया, बल्कि अपने ससुराल वालों के नाम भी लिखे। उन्होंने आगे बताया कि जहां एक हाथ पर उनके ससुराल वालों के नाम थे। वहीं, दूसरी हथेली उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के नाम भी लिखवाएं। यह सुनकर, वहां मौजूद सभी लोगों ने अविका के लिए तालियां बजाईं और एक्ट्रेस की जमकर तारीफ भी की।
View on Instagramअविका-मिलिंद का मेहंदी लुक
दोनों अपने मल्टीकलर देसी आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। कलर्स टीवी के दामाद मिलिंद ने जहां अपने मेहंदी लुक को क्लासी रखा तो वहीं, अविका ने ग्लैमरस लुक अपनाया। मेहंदी समारोह में वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मेहंदी की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। इसके पहले 24 सितंबर को अविका और मिलिंद की हल्दी सेरेमनी की फोटोज और वीडियो सामने आई थीं।
अविका गौर का वर्क फ्रंट
काम की बात करें तो यह जोड़ी इन दिनों रियलिटी टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ पर दिल जीत रही है। शो के होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी हैं, जिसमें भाग लेने वाले जोड़े में रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, हिना खान-रॉकी जयसवाल, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, देबिना बोनर्जी-गुरमीत चौधरी, स्वरा भास्कर-फहद अहमद, गीता फोगट-पवन कुमार और सुदेश लेहरी-ममता लेहरी शामिल हैं। वहीं, ईशा मालविया और अभिषेक कुमार हाल ही में शो में शामिल हुए हैं।
ये भी पढ़ें-
11 साल में बनीं टीवी स्टार, फिल्मों में भी दिखा चुकी दमखम, आज बेशुमार दौलत की हैं मालिकन