
एक्सीडेंट के बाद हवा में उछली मैजिक।
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस एक्सीडेंट का वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देखकर आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे कि यह किसी मूवी का सीन है या सच में ऐसा एक्सीडेंट हुआ भी है। फिलहाल इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना का वीडियो पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सामने आया है।
कई बार पलटी मैजिक
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक सड़क हादसा 27 सितंबर की सुबह का है। यहां सुबह-सुबह 7 बजकर 45 मिनट के करीब यह हादसा हुआ। ये एक्सीडेंट पुणे-सोलापुर राज्य महामार्ग पर केड़गांव के करीबी चौफूला परिसर के वाकड़ा पुल के पास हुआ है। यहां सड़क के बीचो-बीच बने हुए डिवाइडर को पार करके एक मैजिक सवार दूसरी लेन में पहुंच गया। इतना ही नहीं मैजिक सवार सामने से आ रही एक पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद मैजिक कई बार पलटी खाते हुए सड़क पर उल्टी गिर गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है।
सामने आया खतरनाक वीडियो
वहीं सुबह-सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे का वीडियो भी सामने आया है। इस दर्दनाक एक्सीडेंट की पूरी घटना सड़क के किनारे लगाए गए एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यही सीसीटीवी फुटेज बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ दिखाई दे रहा है। इस हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में सवार तीन लोग घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को तुरंत ही इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। अब इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी भी सामने आई है। वहीं इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे जांच कर रही है। (इनपुट- समीर शेख)
यह भी पढ़ें-
Ind Vs Pak Final: शिवसेना के विरोध का दिखा असर, पूरे राज्य में PVR नहीं करेगा मैच की लाइव स्क्रीनिंग
कौन हैं इंडियन नेवी की जाबांज ऑफिसर दिलना और रूपा, जिनका PM मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र?