
सूर्यकुमार यादव और जितेश शर्मा
IND vs PAK T20 Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह रिंकू सिंह को पहली बार टी20 एशिया कप में खेलने का मौका मिला है। दूसरी तरफ प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे की वापसी हुई है। रिंकू के प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी ऐसा बचा है, जो पूरे एशिया कप 2025 में नहीं खेला और बेंच पर बैठा रहा। वह विकेटकीपर जितेश शर्मा हैं।
जितेश शर्मा को नहीं मिल पाया एक भी मौका
टी20 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी संजू सैमसन ने निभाई है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने ओमान के खिलाफ मैच में 56 रनों की दमदार पारी भी खेली थी। इसी वजह से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 में जितेश शर्मा को एक मौका नहीं दिया है।
भारतीय टीम के लिए खेल चुके 9 T20I मैच
विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2023 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने टीम के लिए 9 T20I मैचों में कुल 100 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 35 रन रहा है। वह अच्छी लय में भी चल रहे थे, लेकिन फिर भी उन्हें खेलने का चांस नहीं मिल पाया है।
IPL 2025 में किया दमदार प्रदर्शन
जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम के लिए दमदार खेल दिखाया था और टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने आईपीएल 2025 के 15 मैचों में कुल 261 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा है। आईपीएल 2025 में उनका हाईएस्ट स्कोर 85 रन रहा है। आईपीएल में अच्छे खेल की वजह से ही उनकी भारतीय टीम में वापसी हो गई। लेकिन अब उन्हें एशिया कप 2025 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ें:
अपना पूर्व कप्तान साथ लेकर आए सलमान अली आगा, टॉस के समय रवि शास्त्री ने नहीं की बात