Bigg Boss 19- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTARREALITY
बिग बॉस 19

बिग बॉस 19 में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान युद्ध मचा होता है। हर छोटी-बड़ी बात पर कंटेस्टेंट एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए तैयार खड़े रहते हैं। लेकिन, हाल ही के एपिसोड में जब फरहाना भट्ट ने शहबाज बदेशा को थप्पड़ जड़ा तो इस पर शहबाज के रिएक्शन ने सबका दिल जीत लिया। शहबाज ने इस बात का बतंगड़ बनाने की जगह फरहाना को अपनी दोस्त बताकर मामले को रफा-दफा कर दिया। लेकिन, अब वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस मुद्दे को उठाया और फरहाना के इस कदम को लेकर उनकी जमकर आलोचना की। इस पर फरहाना ने शहबाज से माफी मांगी, लेकिन ये मामला यहीं खत्म नहीं हुआ है।

थप्पड़कांड पर शहबाज की टीम ने जताई नाराजगी

दरअसल, फरहाना भट्ट के शहबाज को थप्पड़ मारने पर शहबाज की टीम ने नाराजगी जाहिर की है और लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर चेतावनी दी है। शहबाज की टीम ने सोशल मीडिया पर फरहाना के थप्पड़कांड पर बयान जारी किया और साफ तौर पर ये बात कही कि वह भूलकर भी शहबाज को हल्के में ना लें। शहबाज ने इस बात को हल्के में जाने दिया, क्योंकि वह औरतों की इज्जत करते हैं, वह चाहते तो इसका बड़ा मुद्दा बना सकते थे।

शहबाज की टीम ने दी चेतावनी

शहबाज की टीम ने जारी बयान में कहा- ‘सिर्फ इसलिए कि शहबाज औरतों की इज्जत करते हैं, उनका सम्मान करते हैं, इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि वह अपने लिए स्टैंड नहीं ले सकते। वह चाहते तो इसका बहुत बड़ा मुद्दा बन सकता था, लेकिन उन्होंने समझदारी दिखाई और दोस्ती निभाई। वो सच्चे दोस्त हैं, लेकिन उन्हें हल्के में ना लें।’

वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी दी चेतावनी

वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी फरहाना की जमकर क्लास लगाई। सुपरस्टार ने कहा कि उन्होंने वो वीडियो देखा है, जिसमें फरहाना ने शहबाज को थप्पड़ मारा था और वह काफी जोर से मारा गया था। इस पर फरहाना ने शहबाज से तुरंत माफी मांगी। सलमान खान कहते हैं- ‘ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ, क्योंकि शहबाज ने इसे मुद्दा नहीं बनाया और इसे छुपाकर आगे बढ़ गए। अगर ये घर में किसी और के साथ हुआ होता तो कम से कम 4-5 लोग इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते और आप घर से बाहर हो जातीं। शहबाज ने जो प्रतिक्रिया दी, उसके लिए आपको उन्हें शुक्रिया कहना चाहिए। अगर वह इसे मुद्दा बनाते तो आप घर से जरूर बाहर जातीं। वहां चिड़चिड़ापन और गुस्सा था। इसका असर बहुत बुरा था और हम भी ये देखकर हैरान थे।’

ये भी पढ़ेंः

Bigg Boss 19: नेहल ने तान्या को किया एक्सपोज, बसीर-जीशान का दिखाया असली रूप, बोलीं- ‘100 मुखौटे पहनकर…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version