प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI)
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली के जगतपुरी एक्सटेंशन में एक निर्माणाधीन इमारत से लोहे की छड़ गिरने से पांच साल की एक बच्ची की जान चली गई। पुलिस ने इस मामले में इमारत के मालिक और तीन मजदूरों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे हुई, जब बच्ची दुर्गा मंदिर से लौट रही थी और अचानक एक निर्माणाधीन इमारत से लोहे की छड़ उसके ऊपर गिर गई। बच्ची को गंभीर हालत में तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मालिक और तीन मजदूर गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि बच्ची के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पहले, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 290 और 125(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया था। बच्ची की मौत के बाद, मामले में बीएनएस की धारा 106 (लापरवाही से मौत) भी जोड़ दी गई है।

पुलिस ने इस मामले में जगतपुरी एक्सटेंशन निवासी 68 वर्षीय इमारत के मालिक नाथू सिंह और तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह घटना निर्माण कार्य में हुई लापरवाही का नतीजा है।

पत्नी की हत्या की, फिर कर ली आत्महत्या

एक अन्य खबर में, गुरुग्राम की एक आवासीय सोसायटी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पति ने अपने एक दोस्त को वीडियो मैसेज भेजकर यह जानकारी दी थी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक दंपति की पहचान अजय कुमार (30) और स्वीटी शर्मा (28) के रूप में हुई है। दोनों पति-पत्नी सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में काम करते थे। उनकी शादी तीन साल पहले हुई थी।

पुलिस को इस घटना की जानकारी अजय के एक दोस्त से मिली, जिसे अजय ने रविवार दोपहर करीब 3:15 बजे एक वीडियो मैसेज भेजा था। इस वीडियो में उसने आत्महत्या करने की बात कही थी। दोस्त ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम फ्लैट पर पहुंची, जहां दोनों को मृत पाया गया। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

करूर रैली भगदड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, एक्टर विजय की पार्टी TVK का जिला सचिव गिरफ्तार

Bihar Election: आज जारी होगी फाइनल Voter List, कितने चरण में होंगे चुनाव? जानें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version