
बरेली में जुमे की नमाज से पहले सुरक्षाबल तैनात
पिछले शुक्रवार को हुए उपद्रव के बाद आज फिर जुमे की नमाज का दिन है। उससे पहले बरेली में शुक्रवार को जुमा की नमाज से पहले शहर में 8,000 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। पूरे बरेली शहर को पांच सेक्टर में बांटकर एक-एक एएसपी को प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही 13 सीओ, 700 दारोगा, 2500 सिपाही समेत दूसरे जिलों से आई फोर्स को चौराहों, मस्जिदों के आसपास तैनात किया गया है और ड्रोन से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। गुरुवार दोपहर तीन बजे से शनिवार दोपहर तीन बजे तक यानी 48 घंटे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।