पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE
पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती।

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। पार्टी नेताओं ने इसकी जानकारी दी। पार्टी नेताओं ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (87) को इस सप्ताह के शुरू में पेट में संक्रमण हो गया था और उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक नेता ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से उनकी (अब्दुल्ला की) तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। आज या कल उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।’’

उमर सरकार की तारीफ की

बीते कुछ दिनों से फारूक अब्दुल्ला की तबीयत ठीक नहीं है, इसके बावजूद राजनीतिक में वह काफी सक्रिय रहे हैं। हाल ही में, फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को पुनर्जीवित करने के प्रयासों के लिए अपने बेटे उमर अब्दुल्ला की सरकार की सराहना की। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक लगातार संघर्ष भी चला, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।

पर्यटन स्थलों को खोलने का किया स्वागत

वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश (UT) में और अधिक पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने का स्वागत किया। हालां समावेशी विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने चिनाब और पीर पंजाल जैसे क्षेत्रों पर भी समान ध्यान देने का आग्रह किया। फारूक अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा, “उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाले प्रशासन ने पर्यटकों का विश्वास बहाल करने के लिए तेजी से और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया दी, जिससे जम्मू-कश्मीर की एक सुरक्षित और स्वागत योग्य गंतव्य के रूप में प्रतिष्ठा की पुष्टि हुई। इन प्रयासों ने स्थायी और दीर्घकालिक पर्यटन विकास की एक मजबूत नींव रखी। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

कफ सिरप से मौत मामले से जुड़ी बड़ी खबर, सीएम ने मुआवजा राशि का किया ऐलान

VIDEO: सेब पर गंदा पानी छिड़क रहा था फल विक्रेता, स्थानीय लोगों ने पकड़कर पीटा; कैमरे में कैद हुई पूरी करतूत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version