
सोनम वांगचुक और उनकी पत्नी
नई दिल्ली: लद्दाख में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़काने के आरोपी सोनम वांगचुक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 6 अक्तूबर को सुनवाई करेगा। ये सुनवाई गीतांजलि अंगमो की उस याचिका पर होगी, जिसमें उन्होंने एनएसए के तहत उनकी हिरासत के खिलाफ और उनकी रिहाई की मांग की है।
न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। बता दें कि सोनम वांगचुक पर लद्दाख में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़काने का आरोप लगाया गया था।
कॉपी अपडेट हो रही है…