
अलीशा चिनॉय
90 के दशक में आया गाना ‘मेड इन इंडिया’ तो आपको याद ही होगा? ये गाना आज भी आए दिन सोशल मीडिया पर छाया रहता है। इस गाने को इंडियन पॉप सिंगर अलीशा चिनॉय ने आवाज दी थी। इसके अलावा वह इस सुपरहिट म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई थीं और अपनी आवाज के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था। ये गाना 90 के दशक में खूब पॉपुलर हुआ था और टीवी से लेकर सीडी, कैसेट और रेडियो तक में बस इसी का जलवा था। अपनी आवाज से लाखों दिल जीतने वालीं अलीशा चिनॉय सालों से लाइमलाइट से दूर हैं और काफी बदल चुकी हैं। पिछले दिनों अलीशा का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल था।
इतनी बदल चुकी हैं अलीशा चिनॉय
अलीशा चिनॉय इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने सिंगिंग वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों उनका एक वीडियो काफी चर्चा में रहा, जिसमें उनका बदला अंदाज और लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया। वीडियो में अलीशा स्जेट पर परफॉर्म करती नजर आई थीं और दौरान वह काफी बदली-बदली लगीं। उन्होंने 15 अगस्त के मौके पर अलीशा चिनॉय ने उजबेकिस्तान में दुनियो सदोलारी नाम के फेस्टिवल में अपने सुरों से सबके दिल जीत लिए थे।
अलीशा चिनॉय का पहला एल्बम
अलीशा चिनॉय का पहला एल्बम ‘जादू’ था, जो 1985 में आया था। इसी एल्बम के साथ अलीशा ने अपने करियर की नींव रखी, लेकिन 1995 में आए ‘मेड इन इंडिया’ सॉन्ग ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। हर तरफ बस अलीशा के ही चर्चे थे। इस गाने ने सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी खूब धूम मचाई। इस गाने के कंपोजर बिद्दू थे और इसे मिलिंद सोमन पर फिल्माया गया था। ये 90 के दशक के सबसे हिट सॉन्ग्स में गिना जाता है और इसी गाने के बाद से अलीशा चिनॉय को ‘क्वीन ऑफ इंडिपॉप’ के नाम से जाना जाने लगा।
अनु मलिक पर लगाया था उत्पीड़न का आरोप
अलीशा चिनॉय की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। उन्होंने 1986 में अपने मैनेजर राजेश झावेरी से शादी की, लेकिन 1994 में दोनों का रिश्ता टूट गया। साल 1995 में अलीशा अपने गाने के अलावा म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनु मलिक पर लगाए आरोपों को लेकर भी चर्चा में रहीं। अलीशा ने अनु मलिक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों ने लंबे समय तक काम नहीं किया, लेकिन फिर शाहिद कपूर की फिल्म ‘इश्क-विश्क’ में दोनों को साथ काम करना पड़ा।
अलीशा चिनॉय के हिट सॉन्ग
अलीशा चिनॉय के हिट सॉन्ग्स की बात करें तो ‘काटे नहीं कटते’ (1987), ‘रुक रुक रुक’ (1994), ‘मेड इन इंडिया’ (1995), ‘आजा मेरे दिल में’ (1995), ‘कजरा रे’ (2005) ‘नो एंट्री’ (2005), ‘तिनका तिनका’ और ‘दिल तू ही बता’ (2013) हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया। कजरा रे के लिए उन्हें 2006 में फिल्मफेयर बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
ये भी पढ़ेंः
Good News! खान परिवार में गूंजी किलकारी, पापा बने अरबाज खान, पत्नी शुरा खान ने बेटी को दिया जन्म