CEC ज्ञानेश कुमार- India TV Hindi
Image Source : PTI
CEC ज्ञानेश कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल अब बस बजने ही वाला है। इससे पहले चुनाव आयोग की टीम का बिहार में बैठकों का दौर जारी है। कल सियासी दलों के साथ मंथन हुई थी। आज अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी।

आज की बैठक में ये अधिकारी रहेंगे मौजूद

आज फिर CEC बिहार में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी नोडल अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और चुनाव के दौरान निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। चुनाव आयोग की टीम राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, प्रवर्तन एजेंसियों, सीएपीएफ, सीएस, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगी।

कल की बैठक में इन मुद्दों पर हुई बात

कल की बैठक में सियासी दलों ने अपनी-अपनी रणनीति और मांगें टीम के सामने रखीं। जेडीयू ने एक चरण में चुनाव कराने की वकालत की, जबकि बीजेपी ने भी एक या अधिकतम दो चरणों में मतदान की मांग की है। आज भी बिहार चुनाव को लेकर आयोग की अधिकारियों के साथ मैराथन मीटिंग होने वाली है।

सियासी दलों ने रखी अपनी मांगे

शनिवार को चुनाव आयोग की टीम ने सियासी दलों के साथ मंथन किया तो आज ब्यूरोक्रेट्स और चुनाव आयोग से जुड़ी एजेंसियों के साथ चर्चा करने वाला है। शनिवार को आयोग के साथ हुई चर्चा में सियासी दलों ने अपनी-अपनी मांगें रखीं हैं, जिनमें सबसे अधिक चर्चा इस बात को लेकर है कि बिहार में इस बार कितने फेज में चुनाव होगा।

बीजेपी ने उठाया बुर्का पहनी महिलाओं का मुद्दा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहल बुर्का पहनी महिलाओं की वोटिंग को लेकर सियासत तेज हो गई है। चुनाव आयोग के साथ मीटिंग में बीजेपी ने बूथ पर बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं की जांच का मुद्दा उठाया है। शनिवार को बिहार पहुंचे CEC ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के साथ राजनीतिक दलों की बैठक हुई।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version