
जेमिमा रोड्रिगेज
भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप 2025 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को धूल चटाई थी। इसके बाद पाकिस्तान को 88 रनों से शिकस्त दी। चार अंकों के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी में अहम कड़ी जेमिमा रोड्रिगेज ने बताया है कि वह किन लोगों के लिए ट्रॉफी जीतना चाहती हैं।
मिताली और झूलन के लिए भारतीय महिला टीम जीतना चाहती है वर्ल्ड कप का खिताब
पाकिस्तान के खिलाफ 32 रन बनाने वाली जेमिमा रोड्रिगेज ने कहा कि हम उन लोगों के लिए जीतना चाहते हैं जिन्होंने रास्ता बनाया, मिताली (राज) दी, झूलन (गोस्वामी) दी, नीतू मैम (नीतू डेविड) और उन सभी लोगों के लिए जिन्होंने महिला क्रिकेट को आज इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की। जेमिमा ने कहा कि गुवाहाटी और कोलंबो दोनों पिचें बल्लेबाजों के लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण रही हैं, खासकर श्रीलंका की राजधानी में रविवार के मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच। उन्होंने कहा कि पिच कवर्स से ढकी थी और गेंद शुरुआत से ही थोड़ी रुककर आ रही थी। स्पिनरों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। हमें पता था कि हमें तालमेल बैठाना होगा, मैच को अंत तक ले जाना होगा।
जेमिमा ने ऋचा घोष की तारीफ की
जेमिमा रोड्रिगेज ने कहा कि चाहे हम अच्छा प्रदर्शन करें या चुनौतियों का सामना करें, हम इन सब बातों को बाहर रखना चाहते हैं और अपनी ऊर्जा खुद बनाना चाहते हैं। इस टीम में हर कोई एक-दूसरे का ध्यान रखता है और एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाता है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए उन्होंने कहा कि सभी ने योगदान दिया और अंत में ऋचा की आतिशी पारी ने हमें विजयी स्कोर तक पहुंचने में मदद की। ऋचा घोष के 20 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए जिससे भारत ने 247 रन का स्कोर खड़ा किया।
भारतीय महिला टीम ने अभी तक दो बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है और दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। पहली बार साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दूसरी बार साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन
एक बड़ी पारी जड़ते ही भारतीय कप्तान कर देंगी कमाल, वर्ल्ड कप में हासिल कर लेंगी बड़ा मुकाम