
लक्ष्य लालवानी।
कई लोग स्थिरता को सफलता मानते हैं, लेकिन कुछ ही होते हैं जो अस्थिरता में अपने असली सपने खोज लेते हैं। लक्ष्य लालवानी उन्हीं में से एक हैं, एक ऐसा चेहरा, जिसने टेलीविजन की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के बाद उस रास्ते को अलविदा कह दिया, जो हर दिन उन्हें 25000 रुपये तक की कमाई देता था। क्यों? क्योंकि उनका दिल किसी और मुकाम की ओर खींचा चला जा रहा था, सिनेमा की उस चमक-दमक भरी लेकिन बेहद चुनौतीपूर्ण दुनिया की ओर। आज लक्ष्य फिल्मी दुनिया का भी जाना-माना नाम बन गए हैं। ‘किल’ और ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनके काम की खूब तारीफ हुई और अब लोगों का कहना है कि वो अगले सुपरस्टार बनने के लायक हैं।
इन टीवी शोज से हुई शुरुआत
टेलीविजन पर ‘वॉरियर हाई’, ‘अधूरी कहानी हमारी’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘परदेस में है मेरा दिल’ और ‘पोरस’ जैसे पॉपुलर शोज का हिस्सा बनने के बाद, लक्ष्य एक जाना-पहचाना नाम बन चुके थे। उनका करियर स्थिर था, आय अच्छी थी और लोकप्रियता भी बढ़ रही थी। लेकिन इस शांत सतह के नीचे एक बेचैन कलाकार छिपा था, जो सिर्फ रोज की कमाई से नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर बड़े ख्वाबों से संतुष्ट होना चाहता था। रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए लक्ष्य ने बेझिझक स्वीकारा कि उन्होंने फिल्मों के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया।
कैसे लक्ष्य ने किया फिल्मों में आने का फैसला
उन्होंने इस बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं टीवी से 15 से 25 हजार रुपये रोज कमा रहा था, लेकिन मुझे पता था कि अगर मैं अब नहीं कूदूंगा, तो शायद कभी नहीं कूद पाऊंगा।’ उन्होंने अपने पिता के साथ हुई उस निर्णायक बातचीत को भी साझा किया, जब उनके पापा ने कहा, ‘जितना तू रोज कमा रहा है, वो मेरी महीने भर की कमाई है, लेकिन अगर तुझे यकीन है अपने रास्ते पर, तो जा।’ यह भरोसा ही था जिसने लक्ष्य को ‘किल’ जैसी हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया। इस फिल्म ने उन्हें एक नई पहचान दी, एक ऐसा एक्टर जो सिर्फ सुंदर चेहरा नहीं, बल्कि दमदार परफॉर्मर भी है।
लक्ष्य के हाथ लगी ये फिल्में
इसके बाद उन्होंने आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में एक गहरी, जटिल और बहुआयामी भूमिका निभाई। इस किरदार ने दर्शकों को उनका एक नया रूप दिखाया, संवेदनशील, गंभीर और अंदर तक प्रभाव छोड़ने वाला। अब लक्ष्य के करियर की दिशा और भी ऊंचाइयों की ओर बढ़ रही है। हाल ही में उन्हें संजय लीला भंसाली के मुंबई ऑफिस के बाहर देखा गया, जिससे इंडस्ट्री में चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि शायद वे भंसाली की अगली फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं। साथ ही, वह जल्द ही अनन्या पांडे के साथ रोमांटिक ड्रामा ‘चाँद मेरा दिल’ में नजर आएंगे, जो इसी साल रिलीज़ होने वाली है।
ये भी पढ़ें: कीमोथेरेपी से झड़ने लगे बाल तो उठाना पड़ा ये कदम, फोर्थ स्टेज कैंसर से जूझते हुए एक्ट्रेस ने दिखाई हालत
शाहरुख खान नहीं, ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर सेलिब्रिटी, सुपरस्टार से है एक कदम आगे