Maithili Thakur- India TV Hindi
Image Source : X/@TAWDEVINOD
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के साथ मैथिली ठाकुर

पटना: बिहार चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की है, जिसके बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि मैथिली दरभंगा की किसी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।

विनोद तावड़े ने एक्स पर पोस्ट की थीं मैथिली से मुलाकात की तस्वीरें

विनोद तावड़े ने एक्स हैंडल पर 5 अक्टूबर को पोस्ट कर कहा था, “वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं। आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें। बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर जी को अनंत शुभकामनाएं!”

मैथिली ठाकुर कौन हैं?

मैथिली ठाकुर एक प्रसिद्ध गायिका हैं जो मुख्य रूप से शास्त्रीय संगीत, लोकगीत, भजन और मैथिली-भोजपुरी गीतों के लिए जानी जाती हैं। उनका जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में हुआ था। उनके पिता रमेश ठाकुर संगीत शिक्षक हैं और मां भारती ठाकुर गृहिणी हैं।

मैथिली बचपन से ही संगीत के प्रति समर्पित रही हैं और उनके 2 छोटे भाई भी उनके साथ ही परफॉर्म करते हैं। उनका नाम ऋषभ और अयाची है। मैथिली कई टीवी प्रोग्राम्स का भी हिस्सा रही हैं, जिसमें जी टीवी का ‘लिटिल चैंप्स’, 2017 में ‘राइजिंग स्टार’शामिल है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

मैथिली की पहचान बेहद विनम्र कलाकार और सादगी से भरी है। वह पारंपरिक गीत तो गाती हैं लेकिन बॉलीवुड से कुछ दूरी बनाकर रखती हैं। उन्हें कई सम्मानों से नवाजा गया है, जिसमें 2021 में संगीत नाटक अकादमी का उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार, लोकमत सुर ज्योत्सना नेशनल म्यूजिक अवॉर्ड, और 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी से नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड शामिल हैं। अगर वह चुनाव में उतरती हैं तो वह पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version