
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण में 6 नवंबर को जबकि दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होगा। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बिहार में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गया है।
चुनावी घमासान के मुद्दे
बिहार का यह चुनाव दो प्रमुख गठबंधनों- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन के बीच ‘महाटक्कर’ साबित होने वाला है। दोनों गठबंधनों ने अपनी-अपनी रणनीति और मुद्दों को धार देनी शुरू कर दी है।
NDA के प्रमुख मुद्दे
NDA, जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) शामिल हैं, इन पांच मुख्य मुद्दों पर चुनाव लड़ सकती है-
- घुसपैठिए
- डेमोग्राफी चेंज
- लालू का जंगलराज
- विकास
- सुशासन
महागठबंधन के प्रमुख मुद्दे
महागठबंधन, जिसके मुख्य दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस हैं, इन पांच मुद्दों के सहारे NDA को घेरने की तैयारी में है।
- वोट चोरी
- बेरोजगारी
- बिगड़ती कानून-व्यवस्था
- जातीय जनगणना
- करप्शन
महिला वोटर्स को साधने के लिए डबल इंजन सरकार ने खजाना खोल दिया है-
- 1.21 करोड़ महिलाओं के खाते में चुनाव से ठीक पहले 10,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई।
- 1.67 करोड़ परिवारों को 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा।
- बुजुर्ग और विधवा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया गया।
- इसके अलावा, बेरोजगार ग्रेजुएट्स को हर महीने 1,000 रुपये भत्ता और नए वकीलों को 5,000 रुपये स्टाइपेंड का ऐलान किया गया है। साथ ही, नीतीश सरकार ने 5 साल में एक करोड़ नौकरी देने का भी वादा किया है।
चुनाव आयोग की नई व्यवस्थाएं
बिहार विधानसभा चुनाव में कई ऐसी चीजें होंगी, जिनसे वोटर पहली बार रूबरू होंगे। चुनाव आयोग ने तैयारियों के तहत कई नए नियम लागू किए हैं-
- अब किसी भी बूथ पर 1,200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे।
- वोटर पहली बार बूथ तक मोबाइल फोन ले जा सकेंगे।
- पोलिंग सेंटर के 100 मीटर के बाहर पोलिंग एजेंट बैठ सकेंगे।
- EVM पर प्रत्याशियों की कलर फोटो लगाई जाएगी, जिससे वोटर आसानी से उन्हें पहचान सकें।
ये भी पढ़ें-
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: वे खानदानी सीटें जिनपर सियासी परिवारों का है दबदबा, जानें डिटेल्स