Bihar assembly elections 2025, CAPF deployment, Bihar election security, Bihar election 2025- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE
बिहार विधानसभा चुनावों में केंद्रीय बलों के एक लाख जवानों की तैनाती हो सकती है।

नई दिल्ली: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के करीब एक लाख जवान तैनात किए जा सकते हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये जवान बिहार पुलिस के साथ मिलकर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेंगे। चुनाव आयोग ने बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2 चरणों में मतदान की तारीखें घोषित की हैं। पहले चरण के तहत 6 नवंबर को मतदान किया जाएगा जबकि दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। बिहार विधानसभा चुनावों के तहत वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

500 CAPF कंपनियां बिहार पहुंच चुकी हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा के लिए पहले से ही लगभग 500 CAPF कंपनियां बिहार पहुंच चुकी हैं। एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय की अंतिम मंजूरी के बाद इनकी संख्या बढ़कर 1200 कंपनियों तक हो सकती है। एक CAPF कंपनी में करीब 70-80 जवान होते हैं। इस तरह देखा जाए तो बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान केंद्रीय बलों के करीब एक लाख जवानों की तैनाती हो सकती है। इनमें सबसे ज्यादा जवान सशस्त्र सीमा बल (SSB) से होंगे। इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान भी तैनात किए जाएंगे।

बिहार ने की थी 1800 कंपनियों की मांग

बता दें कि बिहार ने चुनाव आयोग से 1800 कंपनियों की मांग की थी। CAPF के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम बिहार पुलिस के साथ मिलकर हर मतदान केंद्र पर पूरी मुस्तैदी से सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। हमारा मकसद है कि हर वोटर बिना किसी डर के अपने मत का इस्तेमाल कर सके।’ यह भारी तैनाती बिहार में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय इस बात पर खास ध्यान दे रहे हैं कि मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी न हो और सभी लोग सुरक्षित माहौल में वोट डाल सकें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version