लालू प्रसाद यादव का तंज- India TV Hindi
Image Source : PTI
लालू प्रसाद यादव का तंज

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसी के साथ ही बिहार चुनाव का बिगुल बज गया। सभी पार्टी के नेता अब सीट शेयरिंग के फार्मूले को लेकर चर्चाएं कर रहे हैं। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर तंज कसा है। लालू प्रसाद ने दावा किया कि एनडीए को बिहार विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा। 

लालू ने NDA पर साधा निशाना

बिहार में दो चरणों में चुनाव की तारीख की घोषणा की गई है। पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को है। वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तंज कसा है। लालू ने एक्स पर लिखा, “6 या 11, NDA नौ दो ग्यारह।’

जानिए क्या है लालू के इस तंज का मतलब

एनडीए की हार को लेकर लालू का ये तंज चुनाव की तारीखों को दर्शाता है, जिसमें 6 और 11 नवंबर को चुनाव होने हैं। एनडीए में बीजेपी, नीतीश कुमार की जेडीयू, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास), जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा शामिल हैं। लालू यादव के तंज के अनुसार, 6 और 11 नवंबर को चुनाव होने के बाद एनडीए गठबंधन को बिहार से नौ दो ग्यारह यानी भागना पड़ेगा।

पिछली बार सबसे बड़ी पार्टी बनी थी RJD

बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनावों में आरजेडी 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, जबकि बीजेपी 74 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। दोनों ही दलों का एक मजबूत मतदाता आधार है। प्रशांत किशोर की जन सुराज जैसे नए खिलाड़ी के आने से यह चुनाव एक कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। इस बार छोटी पार्टियों के अगली सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version