
चिराग पासवान
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होते ही सियासत चरम पर है, खासकर सीटों के बंटवारे को लेकर हलचल मची है। एनडीए और महागठबंधन में से किसी गठबंधन ने अब तक किसे कितनी सीटें मिलेंगी, इसका ऐलान नहीं किया है। दिल्ली से लेकर पटना तक इसे लेकर मंथन चल रहा है। एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर सबकी निगाहें एलजेपी रामविलास के नेता चिराग पासवान पर टिकी हैं। चिराग जब मंगलवार को पटना पहुंचे तो पटना एयरपोर्ट पर उन्हें मीडियाकर्मियों ने घेर लिया और सीटों को लेकर सवाल पूछने लगे। इस पर चिराग ने कहा-अरे प्रभु…इंतजार कीजिए ना, अभी बहुत शुरुआती दौर में बातचीत शुरू हुई है, सही समय पर आने पर इसकी भी जानकारी दी जाएगी। जब तक चीजें फाइनल ना हो जाए तब तक कुछ बताने का मतलब नहीं है।
देखें वीडियो
खगड़िया चिराग पासवान आज पहुंच रहे अपने पैतृक शहरबन्नी गांव,स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल।