सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
सांकेतिक फोटो

UGC NET December 2025: यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर शुरू हो गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स या दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।

UGC NET December 2025: कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • अब उम्मीदवार वहां मांगे गए विवरण को भरकर अपने आपको रजिस्टर करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें। 
  • आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार एक पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

UGC NET December 2025 Direct Link: आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक

क्या है आवेदन करने की आखिरी तारीख? 

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।

क्या है आवेदन शुल्क? 

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1150 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना होगा। वहीं, जनरल EWS/ OBC(NCL) वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, SC/ST/PwD/PwBD/ थर्ड जेंडर उम्मीदवारों को 325 रुपये का भुगतान करना होगा। 

यूजीसी-नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन करने में किसी भी कठिनाई के मामले में, उम्मीदवार किसी भी स्पष्टीकरण के लिए 011 – 40759000 / 011 – 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें। 

ये भी पढ़ें- 

JEE Main Registration 2026: NTA ने एक्टिव किया डेमो लिंक, जल्द शुरू होंगे आवेदन

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version