Canada PM Mark Carney (L) Donald Trump (R)- India TV Hindi
Image Source : AP
Canada PM Mark Carney (L) Donald Trump (R)

वॉशिंगटन: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत हुई। इस बीच एक लम्हा ऐसा भी आया जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। कनाडाई पीएम कार्नी ने ट्रंप से हाथ मिलाते हुए मजाकिया लहजे में कहा, “मैंने आपके लिए लाल रंग पहना है।” 

ट्रंप ने कार्नी को बताया महान नेता

गौर करने वाली बात यह है कि, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका ने एक अगस्त से कनाडा से आयात पर 35 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। मुलाकात को दौरान ट्रंप ने कनाडा के पीएम कार्नी को महान नेता बताते हुए उनकी तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में हमारे रिश्ते काफी आगे बढ़े हैं। 

कार्नी ने जमकर की ट्रंप की तारीफ

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भी ट्रंप की जमकर सराहना की और अमेरिकी नेता को “परिवर्तन लाने वाला राष्ट्रपति” करार दिया। ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कार्नी ने कहा, ‘‘आप परिवर्तन लाने वाले राष्ट्रपति हैं, अर्थव्यवस्था में परिवर्तन, नाटो साझेदारों की रक्षा व्यय के प्रति अभूतपूर्व प्रतिबद्धता, भारत और पाकिस्तान से लेकर अजरबैजान और आर्मेनिया तक शांति की दिशा में प्रयास, और ईरान को आतंक की शक्ति के रूप में कमजोर करना, ये सब आपके नेतृत्व में संभव हुआ है।”

ट्रंप ने कही फिर वही बात

पीएम मार्क कार्नी ने भरोसा जताया कि कनाडा अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने में सफल रहेगा। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई बार हल्के-फुल्के पल भी देखने को मिले। ट्रंप ने मजाक में कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की पुरानी बात भी दोहराई।

कनाडा है अमेरिका का बड़ा आर्थिक साझेदार

गौरतलब है कि, अमेरिका कनाडा का सबसे बड़ा आर्थिक साझेदार है, जहां कनाडा के 75 प्रतिशत निर्यात अमेरिका को जाते हैं। ट्रंप पहले ही लकड़ी, एल्यूमिनियम, स्टील और ऑटोमोबाइल्स पर टैरिफ लगा चुके हैं। सोमवार को उन्होंने घोषणा की थी कि एक नवंबर से भारी ट्रकों के आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

जर्मनी में महिला मेयर पर चाकू से किया गया जानलेवा हमला, पारिवारिक कलह हो सकती है वजह

भारतीय नागरिक ने यूक्रेनी सेना के सामने किया सरेंडर, पढ़ाई करने गया था रूस; जाने पूरा मामला

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version