ट्रिपल मर्डर के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
ट्रिपल मर्डर के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा।

बागपत: जिले के दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। मामला शनिवार को उस समय सामने आया जब बड़ी मस्जिद में रहने वाले इमाम इब्राहिम की पत्नी और दो मासूम बेटियों के शव खून से लथपथ हालत में मिले। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है।

देवबंद गया था पति

जानकारी के अनुसार, गांगनौली गांव स्थित बड़ी मस्जिद में तैनात इमाम इब्राहिम की 30 वर्षीय पत्नी इसराना, 5 वर्षीय बेटी सोफिया और 2 वर्षीय बेटी सुमैया की किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इमाम इब्राहिम किसी काम से देवबंद गया हुआ था। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे जब बच्चे रोज की तरह मस्जिद में पढ़ने पहुंचे तो घर के अंदर तीनों के शव पड़े देख दंग रह गए। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। 

गला रेतकर हत्या की आशंका

सूचना मिलते ही एसपी बागपत सूरज कुमार राय, एएसपी प्रवीण कुमार चौहान और सीओ विजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। इसराना का शव जमीन पर पड़ा मिला, जबकि दोनों बच्चियों के लहूलुहान शव चारपाई पर पड़े हुए थे। शुरुआती जांच में गला रेतकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस से हुई नोकझोंक

पुलिस के शव उठाने के प्रयास के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीआईजी ने एसपी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर हत्या की गुत्थी सुलझाने के आदेश दिए हैं।

जांच में जुटी पुलिस की टीम

जानकारी के मुताबिक इमाम इब्राहिम मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के सुन्ना गांव का रहने वाला है। वह पिछले चार साल से गांगनौली की बड़ी मस्जिद में रह रहा था। मृतका इसराना मस्जिद परिसर में ही बच्चों को पढ़ाने का कार्य करती थी। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद या अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। (इनपुट- पारस जैन)

यह भी पढ़ें- 

मां ने चार बच्चों के साथ खाया जहर, सभी की मौत; कमरे से मिले जहर के 10 पैकेट

जेल में बड़ा खेल! कैदी ने रिहाई के बाद कारागार के खाते से उड़ाए 30 लाख रुपये; अधिकारियों के उड़े होश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version