Google Pixel 9- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE
गूगल पिक्सल 9

Flipkart पर बिग बैंग दिवाली सेल सभी यूजर्स के लिए लाइव हो गया है। फ्लिपकार्ट पर शुरू हुए इस सेल में स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज, एसी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। पिछले महीने आयोजित किए गए बिग बिलियन डेज सेल की तरह ही इस सेल में भी Google Pixel 9 की कीमत में भारी कटौती की गई है। गूगल का यह फ्लैगशिप फोन लॉन्च प्राइस से 26,500 रुपये सस्ता हो गया है।

फिर हुआ बड़ा प्राइस कट

Google Pixel 9 को एक ही स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। यह फोन 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट पर आयोजित दिवाली सेल में यह फोन 53,500 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज कराते हैं तो यह और भी सस्ते में मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप Google Pixel 8 को एक्सचेंज कराते हैं तो आप करीब 15,000 रुपये और बचा सकते हैं। इसके बाद यह फोन 38,500 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Google Pixel 9 के फीचर्स

गूगल का यह फोन 6.3 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह फोन Tensor G4 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। गूगल ने इसे Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया था। कंपनी अगले 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड ऑफर कर रही है।

Google Pixel 9  फीचर्स
डिस्प्ले 6.3 इंच, सुपर Actua, LTPO OLED, 12Hz
प्रोसेसर Tensor G4
स्टोरेज 12GB, 256GB
बैटरी 4700mAh, 27W, 25W
कैमरा 50MP + 48MP, 10.5MP
OS Android 14

Pixel 9 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन और 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 10.5MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन 4700mAh की दमदार बैटरी और 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह वायरलेस चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करता है। यह फोन Google Gemini AI फीचर्स से लैस है।

यह भी पढ़ें –

ChatGPT से भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, NPCI ने कर ली तैयारी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version