सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस ने तिहरा हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। गांगनौली तिहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने महज 6 घंटे के अंदर किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात को किसी पेशेवर अपराधी ने नहीं, बल्कि मौलवी के दो नाबालिग छात्रों ने ही अंजाम दिया था। दोनों ने मौलवी द्वारा पिटाई किए जाने से नाराज होकर उसकी पत्नी और दो मासूम बेटियों की निर्मम हत्या कर दी।

वारदात के समय देवबंद गया था मौलवी

यह दिल दहला देने वाली वारदात दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव स्थित बड़ी मस्जिद में शनिवार दोपहर में हुई थी। शनिवार में तीनों के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। मृतकों की पहचान इसराना (30 वर्ष), उसकी पांच वर्षीय बेटी सोफिया और दो वर्षीय बेटी सुमैया के रूप में हुई थी। घटना के समय इमाम इब्राहिम सहारनपुर जिले के देवबंद में गया हुआ था।

जांच में कई थानों की पुलिस भी शामिल

घटना के बाद एसपी सूरज कुमार राय, एएसपी प्रवीण कुमार चौहान और सीओ विजय कुमार सहित पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी मेरठ कलानिधि नेथानी ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और तत्काल सात टीमों का गठन कर दिया, जिनमें एसओजी, सर्विलांस यूनिट और छह थानों की पुलिस शामिल थी।

दोनों नाबालिगों को हिरासत में लिया गया

पुलिस टीमों ने तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय इनपुट्स के आधार पर दोनों संदिग्ध किशोरों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी और शनिवार सुबह भी मौलवी इब्राहिम ने उन्हें पढ़ाई के दौरान गलती करने पर डांटा और पीटा था। उसी रंजिश में दोनों ने इमाम से बदला लेने की ठानी। चूंकि इमाम को देवबंद जाना था, शनिवार दोपहर उसका परिवार अपने घर पर दोपहर में सोया हुआ था और इमाम साहब भी मस्जिद में मौजूद नहीं था। 

हथौड़े और छुरी से की गई हत्या

इसलिए दोनों बाल अपराधियों ने मौके का फायदा उठाते हुए उसकी पत्नी और बेटियों को हथौड़े और छुरी से पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हथौड़ा और छुरी बरामद कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि यह पूरा अपराध बेहद योजनाबद्ध तरीके से किया गया था, लेकिन तकनीकी निगरानी और पुलिस टीम वर्क से पुलिस ने मात्र छह घंटे के भीतर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया।

जानिए क्या बोली पुलिस की टीम?

एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि दोनों आरोपी नाबालिग हैं। उन्हें कस्टडी में लेकर थाना दोघट पर पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच जारी रखे हुए है। आवश्यकतानुसार, बाल न्याय अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पारस जैन की रिपोर्ट

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version