shah rukh khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@FILMFARE
शाहरुख खान और काजोल

बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ी का जादू एक बार फिर मंच पर छा गया, जब उन्होंने अपनी ही फिल्मों के गानों पर डांस किया। 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 11 अक्टूबर 2025 शनिवार को आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे अपना जलवा दिखाते नजर आए। इस दौरान शाहरुख खान और काजोल ने मंच पर साथ परफॉर्म करके रोमांस के सुनहरे दौर को फिर से ताजा कर दिया। सोशल मीडिया पर दोनों की ये रोमांटिक डांस वीडियो छाई हुई है जो लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

शाहरुख खान और काजोल की खूबसूरत केमिस्ट्री

दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए जब इस प्यारी ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने ‘सूरज हुआ मद्धम’ और ‘ये लड़का है दीवाना’ जैसे गानों के साथ अपनी सदाबहार केमिस्ट्री से दिल जीत लिया। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कुछ कुछ होता है’ के गानों पर रंग जमाते दिखे। इस वीडियो को देख उनके फैंस की यादें ताजा हो गई। ये वीडियो फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जो शेयर करते ही वायरल हो गई।

फिल्मफेयर में छाए शाहरुख और काजोल

वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान और काजोल मैचिंग ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं, जहां सुपरस्टार ने ब्लैक सूट पहना है तो वहीं काजोल सीक्विन ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बता दें, शाहरुख खान ने 17 साल के ब्रेक के बाद फिल्मफेयर को होस्ट किया। वहीं इस बार उनके साथ करण जौहर, अक्षय कुमार और मनीष पॉल भी नजर आए, जबकि इसी इवेंट में शाहरुख खान को इंडियन सिनेमा में कॉन्ट्रिब्यूशन्स के लिए अवॉर्ड भी मिलेगा।

बॉलीवुड की ये है हिट जोड़ी

शाहरुख और काजोल बॉलीवुड की सबसे हिट और लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक माने जाते हैं। उनकी आखिरी फिल्म 2016 में आई ‘दिलवाले’ थी। शाहरुख और काजोल पहली बार 1993 में ‘बाजीगर’ में एक साथ दिखाई दिए, उसके बाद ‘करण अर्जुन’, ‘डीडीएलजे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘दिलवाले’ में नजर आए। 90 के दशक में उनकी सभी फिल्में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रहीं।

ये भी पढ़ें-

स्मृति ईरानी ने Z+ सिक्योरिटी मिलने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के सेट पर किया खुलासा

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने भारत में धड़ाधड़ छापे 400 करोड़, 10वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर लगाई आग

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version