
फिल्म का एक सीन
बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जिन्होंने अपने बिजनेस, नौकरी को छोड़कर फिल्मी दुनिया में कदम रखे हैं और अपने काम से खूब वाहवाही लूटी है। ऐसे ही एक स्टार ने फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए अपना रियल एस्टेट का बिजनेस ही कुर्बान कर दिया और फिर अपने प्रोडक्शन हाउस रीसायकलवाला फिल्म्स की स्थापना की। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत इस फिल्ममेकर ने अपनी पहली फिल्म ‘शिप ऑफ थीसियस’ (2012) बनाई और खूब वाहवाही लूटी। इस फिल्म के लिए इस फिल्ममेकर ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता। इसके बाद इनका कॉन्फिडेंस बिल्डअप हुआ और इन्होंने एक अन्य फिल्म बनाने की ओर कदम बढ़ाए, लेकिन इस फिल्म को बनाते-बनाते इस फिल्ममेकर ने अपना सब गंवा दिया। हम बात कर रहे हैं एक्टर और प्रोड्यूसर सोहम शाह और उनकी क्लासिक कल्ट ‘तुम्बाड’ की, जिसे बनाने के लिए सोहम शाह ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था।
री-रिलीज होने पर कमाए 40 करोड़
सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ लोककथाओं पर आधारित है, जो 2018 में इसी दिन यानी 12 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। जब ये फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में तो इसे दर्शक नहीं मिले, लेकिन जैसे ही ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इसे देखकर दर्शकों के होश ही उड़ गए और वह सोच में पड़ गए कि आखिर उन्होंने कैसे ये शानदार फिल्म सिनेमाघरों में मिस कर दी। तभी तो जब इसे दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया तो फिल्म ने इतिहास रच दिया। इस फिल्म ने री-रिलीज पर 40 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया।
तुम्बाड बनाने के लिए दांव पर लगाई सारी प्रॉपर्टी
सोहम शाह ने इस फिल्म को बनाने के पीछे की कड़ी मेहनत और चुनौतियों के बारे में खुद बात की थी। उन्होंने ‘आज तक’ के साथ बातचीत में खुलासा किया था कि जब उन्होंने ये फिल्म बनाना शुरू किया तो उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्होंने कई बार उनके मन में इस फिल्म को छोड़ने के विचार आते रहे। उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा था- ‘मेरे लिए इस फिल्म को बनाना बहुत मुश्किल था। इस फिल्म को बनाते समय कई बार लगा कि इसे बंद कर दूं, फिर लगता- मैं नहीं बनाऊंगा तो कौन बनाएगा? फिल्म को बनाने में 7 साल लग गए और इसके चलते मुझे कई प्रोजेक्ट छोड़ने पड़े। ये फिल्म बनाते-बनाते मैं आर्थिक रूप से खत्म हो चुका था। 7 सालों में मुझे अपना घर-प्रॉपर्टी सब बेचना पड़ा और आखिरी में ऐसे हालत हो गए कि कार तक बेचनी पड़ी।’
सालों पहले तैयार किया था ड्राफ्ट
‘तुम्बाड’ का निर्माण सोहम शाह ने आनंद एल राय और मुकेश शाह के साथ मिलकर किया है। फिल्म महाराष्ट्र के एक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें सालों पुराना खजाना छुपा होता है। 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर सोहम शाह ने बताया था कि इसका ड्राफ्ट सालों पहले तैयार किया जा चुका था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेखक-निर्देशक राही अनिल बर्वे ने 1997 में इसका पहला ड्राफ्ट लिखा था, फिल्म का टाइटल श्रीपाद नारायण पेंडसे के मराठी उपन्यास तुम्बाडचे खोटे से लिया गया था। राही ने 2009-10 में 700 पन्नों का स्टोरीबोर्ड लिखा था। बता दें, तुम्बाड ने कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें 2 नेशनल अवॉर्ड भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः 9वीं क्लास में एक्ट्रेस ने की पहली फिल्म, हुई सुपर-डुपर हिट, अब 18 की उम्र में जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड