Abhishek Bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@BACHCHAN
अभिषेक बच्चन

अहमदाबाद की बीती शाम फिल्मफेयर 2025 के नाम रही और यहां फिल्मी सितारों का जमावड़ा रहा। फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने फिल्मी दुनिया के लगभग सभी बड़े कलाकारों ने यहां मौजूदगी दर्ज कराई। अभिषेक बच्चन ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता। लेकिन ये कितनी खास बात है कि जिस फिल्म ने कहानी के लिए खूब तारीफें बटोरीं और एक्टिंग के लिए तालियां। इसके बाद भी ये फिल्म कमाई के मामले में महाफिसड्डी रही थी। इस फिल्म का नाम है ‘आई वांट टू टॉक’ (हिंदी अनुवाद- मैं बात करना चाहता हूं!) और 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मेल लीड कैटेगिरी में 70वें फिल्म फेयरफेयर अवॉर्ड 2025 के बेस्ट एक्टर का खिताब जीतने वाले अभिषेक बच्चन ने खुशी के मौके पर कहा, ‘क्रिटिक्स अवॉर्ड बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर मेल लीड, बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले खिताब मिलने के लिए शुक्रगुजार और विनम्र हूं। इतने सारे प्यार के लिए शुक्रिया।’

फिल्म ने की थी बजट की 10 प्रतिशत कमाई

डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म कमाई के मामले में फिसड्डी रही थी और बजट का महज 10 प्रतिशत की कलेक्ट कर पाई थी। ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ की कहानी रितेश शाह ने लिखी थी और इसमें अभिषेक बच्चन के साथ अहिल्या बामरू और पार्ली डे अहम किरदारों में नजर आई थीं। फिल्म ने पहले दिन महज 25 लाख रुपयों की ओपनिंग की थी और इसकी कुल कमाई 3 करोड़ रुपयों के करीब रही थी। वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो 30 करोड़ बताया जाता है और इस हिसाब से महज बजट के 10 प्रतिशत का कलेक्शन कर पाई थी। 

ओटीटी ने बदली किस्मत

फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को शानदार रिव्यू मिले थे और बेस्ट क्रिटिक्स फिल्म का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद इसे ओटीटी ने काफी पॉपुलरिटी दिलाई। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि फिल्म मेकर्स को जो घाटा लगा था वो भी लगभग खत्म हो गया है। ओटीटी पर आते ही फिल्म को ज्यादा लोगों ने देखा और इसे प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाता है। फिल्म की आईएमडीबी पर भी 7.1 रेटिंग हैं जो काफी अच्छी मानी जाती है। रिलीज के बाद भी फिल्म की कहानी और अभिषेक बच्चन की एक्टिंग ने काफी तारीफें बटोरी थीं। 

क्या है आई वॉन्ट टू टॉक की कहानी?

डायरेक्टर सुजीत सिरकार अपनी पिछली फिल्मों में भी पिता और बेटी के रिश्तों पर बात कर चुके हैं। पीकू इसका सबसे हिट उदाहरण है जो आज भी लोगों को काफी पसंद आती है। पीकू फिल्म में अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण के पिता का किरदार निभाया था। इसमें इरफान खान भी लीड रोल में थे। अभिषेक बच्चन के साथ आई फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ कहानी भी पिता और 2 बेटियों के इर्द-गिर्द घूमती है। भारतीय मूल का एक मार्केटिंग जीनियस अर्जुन सेन अमेरिका में रहता है। काम पर हाइपर फोकस और भौतिक सफलता के पीछे दौड़ता अर्जुन अपनी बेटियों से अक्सर दूर रहता है। अपने काम पर सारा ध्यान और सफलता की अंधी रेस। लेकिन इसी बीच बेटियां बड़ी हो जाती हैं और बड़ी बेटी के साथ संबंध बिगड़ने लगते हैं। इसके बाद अचानक अर्जुन को कैंसर हो जाता है। बस यहीं रिश्तों की पेचीदगियों में ये कहानी बुनी गई है जिसका फिल्मफेयर 2025 में डंका बजा है। फिल्म प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version