
बाबर आजम
पाकिस्तान की टीम अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट के नुकसान पर 313 रनों का स्कोर बना लिया था। इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे पाकिस्तानी टीम पूर्व कप्तान बाबर आजम पहले दिन के खेल में सिर्फ 23 रनों की पारी खेलने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं लाइव मैच के दौरान बाबर की घनघोर बेइज्जती भी देखने को मिली जो पूर्व पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने कॉमेंट्री के दौरान की।
रमीज राजा ने कहा अभी ये ड्रामा करेगा
बाबर आजम जब साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय साउथ अफ्रीका टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रेनेलन सुब्रायेन के खिलाफ पारी के 49वें ओवर की पहली गेंद पर एक पैर आगे निकालकर उसे वहीं रोकने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सही समय पर घूम गई और बाबर के बल्ले के काफी करीब से होते हुए सीधे विकेटकीपर के पास चली गई। इसको लेकर अफ्रीकी टीम ने आउट की अपील की जिसे मैदान अंपायर ने सही मानते हुए आउट दे दिया।
बाबर आजम को जब आउट दिया गया तो वह काफी हैरान रह गए जिसमें उन्होंने अंपायर के फैसले को लेकर डीआरएस लिया, इसी दौरान कॉमेंट्री में मौजूद रमीज राजा ने अपने साथी कॉमेंटेटर को माइक नीचे रखने के साथ कहा कि ये आउट है, ड्रामा करेगा। उनकी इस बात को साफतौर पर लाइव मैच के दौरान सभी ने सुना। वहीं तीसरे अंपायर के पास जब फैसला गया तो उन्होंने बाबर को नॉट आउट करार दिया। हालांकि बाद में 60वें ओवर में प्रेनेलन सुब्रायेन ने ही बाबर आजम को अपना शिकार बनाया।
बाबर आजम ने WTC में पूरे किए अपने 3000 रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में बाबर आजम ने अपनी 23 रनों की पारी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अपने 3000 रनों का आंकड़ा जरूर पूरा कर लिया। इसी के साथ बाबर एशिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो इस आंकड़े को पार करने में कामयाब हुए हैं। वहीं इसके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का नाम है जो एशियाई बल्लेबाज के तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक 2826 रन बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs WI: पांच विकेट हॉल लेने के बाद कुलदीप यादव का बड़ा बयान, पिच को लेकर कही ये बात