AI Chatbot, Google CEO- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
एआई बड़ा खतरा

AI को लेकर लगातार सवाल उठते रहते हैं। Google के पूर्व CEO ने भी एआई को लेकर चेतावनी जारी की है। उन्होंने एआई के एक बड़े खतरे के बारे में कहा है कि एआई चैटबॉट को हैक किया जा सकता है। इसे हैक करके इसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए किया जा सकता है, जो टेक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा खतरा है। गूगल के पूर्व सीईओ Eric Schmidt ने पिछले दिनों एक कांफ्रेंस में कहा है कि गलत एआई चैटबॉट अगर गलत हाथों में चला जाए तो इसके बड़े दुष्परिणाम हो सकते हैं।

AI की सुरक्षा में सेंध

Eric ने गूगल को शुरुआती दौर में लीड किया था। वो 2000 के शुरुआती सालों में गूगल के CEO रह चुके हैं। उन्होंने कांफ्रेंस में कहा कि ऐसे कई सबूत मिले हैं, जिनमें एआई मॉडल्स को टेकओवर किया जा सकता है। इन्हें हैक करके सुरक्षा में सेंध लगाया जा सकता है। एआई मॉडल को ट्रेनिंग के दौरान कई चीजें सिखाई जाती है। इस दौरान हैकर्स एआई मॉडल को अगर यह किसी की हत्या करने की ट्रेनिंग दे दे तो एआई मॉडल यूजर्स को ऐसे तरीके बता सकते हैं, जो समाज के लिए खतरा हो सकता है।

लंदन में आयोजित टेक कांफ्रेंस में एरिक ने कहा कि सभी बड़ी टेक कंपनियों को इस बात की जिम्मेदारी लेनी होगी कि वो अपने एआई मॉडल को किस तरह से ट्रेन कर रहे हैं। ऐसे किसी भी रिवर्स इंजीनिरिंग के लिए एआई मॉडल बनाने वाली कंपनी की जिम्मेदारी तय होती है। हैकर्स एआई मॉडल को रिवर्स इंजीनियरिंग कर सकते हैं और उसे गलत चीजें सिखा सकते हैं।

चैटबॉट हो सकते हैं खतरनाक

इन दिनों लॉन्च होनें वाले कई एडवांस एआई मॉडल कोडिंग, रिजनिंग और बग डिटेक्शन जैसे काम कर सकते हैं। ये हैकिंग और जेलब्रेक अटैक जैसे काम कर सकते हैं। कई एक्सपर्ट्स ने पहले भी कहा है कि एआई मॉडल एक पोटेंशियल साइबरसिक्योरिटी हथियार हो सकते हैं। जेनरेटिव एआई सिस्टम खुद की कोडिंग को रीराइट कर सकते हैं। इनमें नई चीजें सीखने और अपनाने की क्षमता होती है। यही नहीं, इनके कोडबेस में वायरस वाले कोड को रन करवाया जा सकता है अगर यह गलत हाथों में चला जाए या फिर इनके सेफगार्ड सही न हो तो भारी तबाही मचा सकता है।

कुछ साल पहले एआई के गॉडफादर कहे जाने वाले जेफरी हिंटन (Geoffrey Hinton) ने भी एआई चैटबॉट के रिस्क के बारे में लोगों को आगाह किया था। इस समय एआई चैटबॉट इंसानों से ज्यादा समझदार नहीं हुए हैं, लेकिन जैसे-जैसे इनको ट्रेनिंग मिलती रहेगी और ये इंसानों से ज्यादा समझदार हो गए ये बड़ा खतरा बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

Google Gemini से Polaroid स्टाइल वाले प्रोट्रेट फोटो कैसे बनाएं? यूज करें ये प्रॉम्प्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version