
सांसद अजय मंडल
पटनाः बिहार में एनडीए के बीच सीट शेयरिंग मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अब जेडीयू में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान छिड़ गया है। भागलपुर के जेडीयू सांसद अजय कुमार मंडल ने पार्टी नेतृत्व को इस्तीफा देने की अनुमति के लिए पत्र भेजा है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में टिकट बंटवारे और स्थानीय नेतृत्व की अनदेखी पर नाराज़गी जताई है।
जेडीयू सांसद ने सीएम नीतीश कुमार को लिखे पत्र में क्या कहा
जानकारी के मुताबिक, सांसद अजय कुमार मंडल ने 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी नेतृत्व को भेजे पत्र में लिखा है कि पिछले 20-25 सालों से वे संगठन और जनता की सेवा कर रहे हैं, लेकिन अब उनके क्षेत्र में टिकट बंटवारे को लेकर उनकी राय को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ लोग उनके लोकसभा क्षेत्र में टिकट बांटने का काम कर रहे हैं और संगठन में समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है।