West Indies Cricket- India TV Hindi
Image Source : AP
वेस्टइंडीज टीम

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन ODI और तीन T20I मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। यह दौरा 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ढाका और चटगांव में खेला जाएगा। हाल ही में पाकिस्तान को हराकर घरेलू मैदान पर लगातार चौथी ODI सीरीज जीतने के बाद यह दौरा वेस्टइंडीज के लिए काफी अहम होने वाला है। बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज खेलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम इस साल अपनी आखिरी ODI सीरीज न्यूजीलैंड दौरे पर खेलेगी। टीम मैनेजमेंट ने 2027 ICC ODI वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पिछली सीरीज की कोर टीम को बरकरार रखा है।

नए चेहरे को मिला मौका

युवा बल्लेबाज और पूर्व अंडर-19 कप्तान अकीम ऑगस्टे को पहली बार ODI टीम में जगह मिली है। वे चोटिल एविन लुईस की जगह लेंगे, जो फिलहाल कलाई की चोट से उबर रहे हैं। इसके अलावा खारी पियरे, जिन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, को भी टीम में शामिल किया गया है। वे गुडाकेश मोती और रॉस्टन चेज के साथ स्पिन अटैक को मजबूती देंगे। एलिक अथनाजे भी वापसी करने में सफल रहे हैं। टीम की कप्तानी शे होप को सौंपी गई है।

T20I टीम में रमोन सिमंड्स

टीम के मुख्य कोच डैरेन सैमी ने कहा कि हमारी टीम जीत की मानसिकता और सामूहिक एकता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अहम अवसर है। अकीम का चयन इस बात का उदाहरण है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट अपने युवा खिलाड़ियों के लिए कैसे रास्ता तैयार कर रहा है। T20I टीम में रमोन सिमंड्स और अमीर जंगू को शामिल किया गया है। सिमंड्स ने हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 विकेट झटके थे। वहीं जंगू को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने खिलाड़ियों को एशियाई परिस्थितियों के अनुकूल बनाने के लिए चेन्नई के सुपर किंग्स अकादमी में एक विशेष ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित किया है। CWI के क्रिकेट निदेशक माइल्स बेसकॉम्ब ने कहा कि 2026 T20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होना है, इसलिए हमारे खिलाड़ियों के लिए इन परिस्थितियों में अभ्यास करना बेहद जरूरी है। यह कैंप तकनीकी और सामरिक दृष्टि से खिलाड़ियों को और बेहतर तैयार करेगा।

वेस्टइंडीज की ODI टीम: शे होप (कप्तान), एलिक अथनाजे, अकीम ऑगस्टे, जेडियाह ब्लेड्स, केसी कार्टी, रॉस्टन चेज, जस्टिन ग्रेव्स, अमीर जंगू, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, खारी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड

वेस्टइंडीज की T20I टीम: शे होप (कप्तान), एलिक अथनाजे, अकीम ऑगस्टे, रॉस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील होसैन, अमीर जंगू, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, रमोन सिमंड्स

वेस्टइंडीज के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल

ODI सीरीज

  • पहला ODI: 18 अक्टूबर, मीरपुर (ढाका)
  • दूसरा ODI: 21 अक्टूबर, मीरपुर (ढाका)
  • तीसरा ODI: 23 अक्टूबर, मीरपुर (ढाका)

T20I सीरीज

  • पहला T20I: 27 अक्टूबर, चटगांव
  • दूसरा T20I: 29 अक्टूबर, चटगांव
  • तीसरा T20I: 31 अक्टूबर, चटगांव

यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी ने अजीत अगरकर पर साधा निशाना, कहा- सेलेक्टर्स को फिटनेस अपडेट देना मेरा काम नहीं

Ranji Trophy 2025-26: मुंबई को लगा बड़ा झटका, एशिया कप विनर खिलाड़ी हुआ बाहर

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version