IND vs AUS- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB/PTI
विराट कोहली और अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों बेहद व्यस्त शेड्यूल से गुजर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के सिर्फ 24 घंटे के भीतर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई। नई दिल्ली में सीरीज खत्म होते ही खिलाड़ी फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरते नजर आए। इस दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह को एयरपोर्ट पर देखा गया, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

लंबे समय बाद मैदान में उतरेंगे कोहली

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की झलक पाने पहुंचे। फैंस के बीच सबसे ज्यादा होड़ विराट कोहली को देखने की रही, जो मार्च 2025 के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। भारतीय टीम को अब 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की ODI सीरीज खेलनी है। इसके बाद T20I स्क्वॉड के खिलाड़ी एक सप्ताह बाद टीम से जुड़ेंगे। मौजूदा क्रिकेट कैलेंडर के कारण खिलाड़ियों को लगातार सीरीज और टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेना पड़ रहा है, जिससे उन्हें आराम का मौका नहीं मिल पा रहा।

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इस व्यस्त शेड्यूल से सबसे अधिक प्रभावित नजर आ रहे हैं। वे इस समय टेस्ट और ODI टीमों के कप्तान हैं, जबकि T20I टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लंबी टेस्ट सीरीज के बाद भारत को भले ही थोड़े दिन का ब्रेक मिला था, लेकिन एशिया कप से लेकर अब तक टीम लगातार क्रिकेट खेल रही है।

लगातार क्रिकेट खेल रही टीम इंडिया

भारत ने 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप का खिताब जीता था। इसके तुरंत बाद 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेला गया और 14 अक्टूबर को नई दिल्ली में सीरीज समाप्त हुई। अब मात्र 5 दिन बाद टीम को करीब 8000 किलोमीटर दूर पर्थ में मैदान में ODI सीरीज के लिए उतरना होगा। भारतीय टीम का यह व्यस्त शेड्यूल यहीं खत्म नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया में ODI और T20I सीरीज के बाद टीम को 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए अगले कुछ सप्ताह बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी ने अजीत अगरकर पर साधा निशाना, कहा- सेलेक्टर्स को फिटनेस अपडेट देना मेरा काम नहीं

Ranji Trophy 2025-26: मुंबई को लगा बड़ा झटका, एशिया कप विनर खिलाड़ी हुआ बाहर

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version