
‘चुनाव मंच’ पर शांभवी चौधरी।
Chunav Manch: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस दौरान सभी राजनीतिक दल सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। एक तरफ एनडीए गठबंधन एक बार फिर बिहार में वापसी के लिए जोर लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन भी पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है। इसी बीच इंडिया टीवी पर दिन भर चलने वाले कॉन्क्लेव ‘चुनाव मंच’ में हमने विभिन्न सियासी दलों के नेताओं से जनता के सवालों पर जवाब मांगे। इस दौरान बिहार की राजनीति में अहम स्थान रखने वाली युवा सांसद शांभवी चौधरी इंडिया टीवी के चुनाव मंच पर पहुंचीं।
‘पूरा बिहार मेरा घर’
चुनाव मंच पर लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने पलायन के मुद्दे पर कहा कि मेरा बिहार के साथ वो रिश्ता है जो मेरा मेरी मां से रिश्ता है। मैं जब तक जीऊंगी बिहार के लिए ही जीऊंगी। पूरा बिहार मेरा घर है। मुझमें थोड़ी भी शक्ति है तो मैं पूरी तरह से बिहार के लिए समर्पित है। बिहार की जो पुरानी गरिमा है, उसको वापस लाना है।
‘राजनीति की जिम्मेदारी छोटी नहीं’
पहली बार सांसद बनने पर शांभवी चौधरी ने कहा कि मेरी उम्र छोटी है, लेकिन ये नई उमंग और नया जोश हमें बड़ी जिम्मेदारी के तौर पर मिला है। राजनीति में अगर आप सही तरीके से आगे बढ़ेंगे तो आप उसमें बहुत तरक्की कर सकते हैं। दूसरे को छोटा दिखाकर आगे बढ़ने की राजनीति हम नहीं करना चाहते हैं। ये जिम्मेदारी छोटी नहीं है।
चिराग का MY समीकरण
तेजस्वी यादव के युवा सरकार पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी की पार्टी सही तरीके से प्रचार नहीं शुरू कर पा रही है। अभी तक उनकी सीटें ही क्लीयर नहीं हो सकी है। वो युवाओं को प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं देते हैं। ये काम सिर्फ चिराग जी कर सकते हैं। चिराग जी एमवाई की बात करते हैं तो उसमें महिलाओं और युवाओं की बात करते हैं। हम बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की बात करते हैं।
‘हम करते हैं नारी नेतृत्व की बात’
महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं पर शांभवी ने कहा कि एनडीए सिर्फ चुनाव के समय महिलाओं के लिए काम नहीं कर रही है। यह काम पहले से ही हो रहा है। हम नारी नेतृत्व की बात करते हैं। ये सब चुनाव के पहले हुआ है। सिर्फ चुनाव के दौरान एनडीए द्वारा ऐसा किया जा रहा है यह कहना गलत है।
यह भी पढ़ें-
मुकेश सहनी नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, महागठबंधन में क्या डील हुई?